सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए साल 2021 में कई शानदार ऑफर हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

Sarkari Naukri 2021, Govt Jobs Notification updates: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए साल 2021 में कई शानदार ऑफर हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें अलग-अलग शैक्षणिक पदों एवं योग्यता के अनुसार बेहतरीन सैलरी मिलेगी.
> UPPSC Recruitment: यूपी में 1473 पदों पर वैकेंसी, 1.51 लाख तक वेतन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 1473 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी UPPSC की तरफ से उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों (जीआईसी-जीजीआईसी) में लेक्चरर के पदों के लिए निकाली गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2021 तक uppsc.up.nic.in पर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं. लेक्चरर (जीआईसी) और लेक्चरर (जीजीआईसी) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 47600 रुपये से 151100 रुपये प्रति माह तक मिलेगा.
> इंटेलिजेंस ऑफिसर के 2,000 पदों पर भर्ती, 1,42,400 तक सैलरी
7th Pay Commission Job: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (MHA IB Recruitment) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 09 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा.
> मेडिकल हेल्थ ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी, 110000 रुपये तक वेतन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत असम में मेडिकल हेल्थ ऑफिसर्स (MHO) के 476 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30000 रुपये प्रति माह से 110000 रुपये प्रति माह तक वेतनमान मिलेगा.
> इंडियन ऑयल में इंजीनियरों के लिए मौका, 1 लाख से अधिक होगी सैलरी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000-1,05,000 रुपये के वेतनमान पर तथा टेक्निकल अटेंडेंट पदों पर 23,000-78,000 रुपये के वेतनमान पररखा जाएगा.
> महाराष्ट्र मेट्रो में टेक्नीशियन, इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती, 1.25 लाख तक मिलेगी सैलरी
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) में टेक्नीशियन, इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली हैं. जिसमें विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahametro.org पर जाकर 21 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि टेक्नीशियन के पदों पर 20,000 से 60,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. जबकि स्टेशन कंट्रोलर के पदों पर 33,000 से 1 लाख प्रति माह और सेक्शन इंजीनियर के पदों पर 40,000 से 1.25 लाख रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा.
0 Comments