सभी मैच सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में खेला जाएगा। (file photo)
सभी मैच सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में खेला जाएगा। (file photo)
Highlightsतेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई। सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन शामिल हैं।टी20 लीग में भाग लेने से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
five-match T20I series: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैच खेलना है। विराट कोहली की वापसी हो गई है। सभी मैच सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा में खेला जाएगा।
BCCI ने आगामी 12 मार्च से अहमदाबाद के मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई। सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन शामिल हैं।
Axar Patel, Washington Sundar, Rahul Tewatia, T Natarajan, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Navdeep Saini, and Shardul Thakur are part of the sqad for the upcoming five-match T20I series against England: BCCI (2/2)
— ANI (@ANI) February 20, 2021
भारत की 19 सदस्यीय टीम में चुना गया
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को भारत की 19 सदस्यीय टीम में चुना गया। मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद यादव को आखिरकार टीम में चुन लिया गया।
Sky - Ishan 💥#Masterpic.twitter.com/nWNnfx8RbI
— ●☆🅼🅰🆂🆃🅴🆁●☆ Víjãy 🖤 (@MasterVijay_45) February 20, 2021
मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले किशन सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में हैं और उन्हें इसका पुरस्कार मिला। वह ऋषभ पंत के साथ टीम में दूसरे विकेटकीपर होंगे। हरियाणा के तेवतिया भी आईपीएल में यादगार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
World ain't ready for it. 💥❤️ pic.twitter.com/zphzhZMIvV
— a. :/ (@kohlislays) February 20, 2021
कुलदीप यादव और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। टी20 सीरीज 12 मार्च से अहमदाबाद में खेली जाएगी।
Finally surya kumar Yadav is thanks @BCCIpic.twitter.com/YXVkk4kjWL
— Raj Mrityunjay (@Rajromantic1) February 20, 2021
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर।
Finally they got chance
Truly deserving .🔥🔥 pic.twitter.com/ZaGH6vaEdZ
— MSD fan (@MSDfan03662100) February 20, 2021
इंग्लैंड टेस्ट के बाद मेरा ध्यान आईपीएल पर होगा, काउंटी के लिये काफी समय होगा: पुजारा
सात साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को तैयार चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टी20 लीग में भाग लेने से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि उससे पहले उन्हें काफी काउंटी मैच खेलने का मौका मिलेगा।
पुजारा आईपीएल के सात सत्र में बिक नहीं सके थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की आईपीएल के लिये उन्हें 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा। भारत के तीसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं आईपीएल का हिस्सा होकर सचमुच काफी खुश हूं। फिर से वापसी करना अच्छा होगा और मैं चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खरीदा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘काउंटी क्रिकेट के बारे में बात करूं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले मेरे पास काफी समय होगा। ’’ पुजारा पहले डर्बीशर, नाटिघंमशर और यार्कशर के लिये खेल चुके हैं। भारतीय टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलेगी। उ
न्होंने कहा, ‘‘आईपीएल खत्म होने के बाद एक विंडो होगी जिसमें मैं कुछ काउंटी मैच खेल सकता हूं। आईपीएल खत्म होने के बाद इस पर फैसला करूंगा। लेकिन कुछ काउंटी मैच खेलने के लिये काफी समय होगा। हमें अगस्त में टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेलने हैं। ’’
0 Comments