इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद ने चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट iitism.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. संस्थान की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी होने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.
इन पदों पर होगी भर्ती
सहायक सिस्टम इंजीनियर- 4
परामर्शदाता- 1
तकनीकी अधिकारी- 3
चिकित्सा अधिकारी- 3
सहायक रजिस्ट्रार- 7
कार्यशाला अधीक्षक- 1
प्लेसमेंट अधिकारी- 1
उप पंजीयक- 1
शैक्षणिक योग्यता
चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का संस्थान से संबंधित विषय में एमएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए.
सहायक सिस्टम इंजीनियर पद के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.
परामर्शदाता पद के लिए अभ्यर्थी को 55 फीसदी नंबरों से साथ मनोविज्ञान में ग्रेजुएट हो.
आयु सीमा
कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष, तो कुछ पदों के लिए 50 साल निर्धारित की गई है. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यह है महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 मार्च 2021
आधिकारिक वेबसाइट- www.iitism.ac.in
0 Comments