वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर करें यह काम, हो जाओगे मालामाल



कई बार घर के वास्तु खराब होने की वजह जिंदगी में कई परेशानिया आ जाती है घर में तनाव युक्त वातावरण रहता है। और आर्थिक स्थति भी ठीक नहीं रहती तो इसका मतलब है की आपके घर में कही न कही वास्तु दोष हैआज हम आपको कुछ उपाय बताते है जिनको करने से आपकी हार परेशानी का समाधान हो जायेगा।


वैसे तो घर की हार चीज मायने रखती है लेकिन सबसे ज्यादा में चीज घर का मुख्य दरवाजा होता है यही से हमेशा सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है इसलिए अपने घर के दरवाजे को साफ़ सुथरा रखे और शाम के वक्त कभी भी अँधेरा ना रखे और घर के में दरवाजे के सामने कभी भी जुत्ते चप्पल रखने की जगह ना बनाये इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

* वास्तु के अनुसार घर के में गेट पर कभी भी किसी पेड़ या खंभे की छाया नहीं पड़नी चाहिए।

* घर का मुख्य द्वार कभी भी मकान के मध्य में नहीं होना चाहिए वास्तु में इसे अशुभ माना गया है।

* घर का दरवाजा हमेशा अंदर की तरफ खुलना चाहिए इसके खुलते ही किसी प्रकार की कोई सीढ़ी नहीं होनी चाहिए घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो इसके लिए आप ये उपाय कर सकते है।

* घर पर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाएं और दीवार पर पादुका दर्पण स्थापित करें।

* घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए विंड चाइम का जरूर लगाए।

* घर के में गेट पर लाल फीता बांध दे जिसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है।

Post a Comment

0 Comments