Vi और Airtel का यह प्लान कराएगा 900 रुपये का फायदा, साथ मिलेगा 75GB डेटा




वोडाफोन-आइडिया (Vi) और Airtel के अधिकतर प्लान एक जैसे ही हैं। दोनों कंपनियां अपने प्रीपेड ही नहीं, पोस्टपेड यूजर्स को भी ढेर सारी सुविधाओं वाले प्लान ऑफर करती है। अक्सर पोस्टपेड प्लान, प्रीपेड की तुलना में थोड़े महंगे पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के एक ऐसे ही पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ 900 रुपये की बचत भी होगी।

कैसे होगा 900 रुपये का फायदा

दरअसल, हम जिस पोस्टपेड प्लान की बात कर रहे हैं वह वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है। इसकी कीमत 499 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस के साथ 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार और अमेजन प्राइम की मेंबरशिप जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। बता दें कि Disney + Hotstar VIP प्लान की कीमत 399 रुपये और अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत 999 रुपये होती है। यानी कुल राशि करीब 1400 रुपये हो जाती है। अगर हम प्लान के 499 रुपये घटा भी लें तो आपको 900 रुपये का फायदा हो जाता है। 



Vi का 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

इस प्लान में हर महीने 499 रुपये का खर्च आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75 जीबी डेटा मिलता है। यानी आप चाहें तो हर रोज 2.5 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP और Amazon Prime मेंबरशिप मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा 200 जीबी तक डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV VIP का एक्सेस भी दिया गया है।

Airtel का 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

एयरटेल का प्लान सिर्फ कीमत में नहीं, सुविधाओं में भी वोडाफोन-आइडिया जैसा ही है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के साथ 75 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP और Amazon Prime मेंबरशिप मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा 200 जीबी तक डेटा रोलओवर, Airtel X-stream एप और Wynk का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments