आज हम आपके लिए 13 ऐसे डिजाइनरों द्वारा बनाए गए डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप इन डिजाइनरों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। यह डिजाइन और कुछ ऐसे हैं जो कई साल आगे की सोच रखते हैं इनके द्वारा बनाई गई चीजें काफी अनोखी है।
1. एक टेबल जिसका उपयोग आप फोन को चार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं।

2. टेबल और कुर्सियां जो फोल्ड भी हो जाती है, इन टेबल और कुर्सियों का इस्तेमाल आप कम जगह पर कर सकते हैं।

3. जूता सुखाने में हमेशा प्रॉब्लम आती है उसका भी हाल इन इंजीनियरों ने ढूंढ निकाला है।

4. चार्जिंग प्लग को निकालने में अब आपको बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी।

5. एक ऐसा पेन जो बताता है कि कितनी इंक पेन के अंदर बची है।

6. एक ऐसी टेबल जिससे आप पेंडल चलाकर मोबाइल चार्ज कर सकते हैं, एक्सरसाइज के साथ-साथ मोबाइल चार्ज का तरीका आपको जरूर पसंद आएगा।

7. एक लाइब्रेरी जिसके अंदर फोन पर बात करने के लिए बूथ है।

8. एक ऐसा फ्रिज जिसके अंदर ही वाटर फिल्टर करने की मशीन लगी हुई है।

9. एक ऐसा स्कैलेटर जो कि काफी अनोखा है यह अपने आप हैंड्रिल को साफ कर देता है।

10. मलेशिया यूनिवर्सिटी के अंदर आप qr-code की मदद से अपनी हाजिरी लगा सकते हैं।

11. एक ऐसी बैटरी जिसके अंदर माइक्रो यूएसबी रिचार्जिंग फिट है।

12. स्वीडन मैं एक ऐसा बेंच जिस पर बैठकर आप अपनी यूएसबी लगा सकते हैं यह सौर ऊर्जा संचालित है।

13. ऐसी सीढ़ियां जो बताती है कि आपने हर कदम पर कितनी कैलरी अपने शरीर से खत्म की है।

0 Comments