2 अप्रैल 2011 को भारत और श्रीलंका के बीच विश्वकप का फाइनल मैच हुआ था. भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार क्रिकेट विश्वकप अपने नाम किया था.
विश्वकप 2011 फाइनल
विश्वकप में सबसे ख़ास पल महेंद्र सिंह धोनी का वो आखिरी शॉट था. धोनी ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. मैच में गौतम गंभीर का भी अहम योगदान रहा था.
महेंद्र सिंह धोनी
उस मैच में धोनी द्वारा इस्तेमाल किया गया बल्ला क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा बल्ला बना. उसे जब नीलामी में बेचा गया तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. आप उस बल्ले की कीमत जरूर जानना चाहोगे.
सबसे महंगा क्रिकेट बैट
महेंद्र सिंह धोनी का सबसे महंगा क्रिकेट बैट £100,000 यानी ₹94,30,149 की नीलामी में बेचा गया, जिसे आरके ग्लोबल शेयर्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (इंडिया) ने एमएस धोनी के 'ईस्ट मीट्स वेस्ट' चैरिटी डिनर में लंदन, ब्रिटेन में खरीदा था.
0 Comments