धारावी में रहने वाला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
मुंबई में अब तक कोरोना के 238 मामले
एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है. फिलहाल, उसकी बिल्डिंग में मौजूद लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है. साथ ही संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 57 नए केस पॉजिटिव मिले हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल के एक हॉस्पिटल में काम करने वाले सर्जन ने खुद बीएमसी को अपने कोरोना संक्रमण की खबर दी. इसके बाद उसके सैंपल की जांच की गई, जिसमें वह पॉजिटिव मिला है. अब उसके सैंपल की जांच सरकारी अस्पताल में होगी. डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. माना जा रहा है कि वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया था.
साथी क्वारनटीन, संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू
फिलहाल, धारावी में रहने वाले इस 35 वर्षीय डॉक्टर को रहेजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इसके साथ ही उसकी बिल्डिंग को सैनिटाइज करके साथ में रह रहे लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है. इसके अलावा डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. धारावी में कोरोना वायरस का यह तीसरा मामला है.
सफाईकर्मी की हुई थी मौत
इससे पहले बुधवार को 56 साल के जिस सफाईकर्मी की कोरोना से मौत हुई थी, वो तबलीगी जमात के 10 लोगों के संपर्क में आया था. इन 10 लोगों को उसने अपने घर में ठहराया और खाना खिलाया था. ये सभी 10 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से मुंबई गए थे, फिर ये लोग मुंबई से केरल रवाना हो गए थे.
एक और सफाईकर्मी में मिले थे लक्षण
वहीं, गुरुवार को एक 54 वर्षीय सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है. लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था, जो कि मुंबई प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाला है. धारावी में पुलिस ने 900 घरों को सील कर दिया है.
मुंबई में कोरोना के 238 केस
बीते 24 घंटे में अकेले मुंबई में कोरोना के 57 नए केस सामने आ चुके हैं और इस दौरान चार और लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 238 तक जा पहुंचा है जबकि पूरे महाराष्ट्र में 400 से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. इसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
0 Comments