इन 3 राशियों के लोग बोलते हैं सबसे ज्यादा झूठ जाने इनके बारे में

हमारे शास्‍त्रों के अनुसार इन तीन राशियों के जातक सबसे ज्‍यादा झूठे बताए गए हैं। ऐसा नहीं है कि ये किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं, लेकिन इनकी राशि ही कुछ ऐसी होती है, कि स्‍वभाव ही ऐसा हो जाता है। झूठ बोलना इनके लिए कई हालातों में बहुत जरूरी हो जाता है।

झूठ बोलते है इन राशियों के लोग:

# मिथुन राशि: झूठ बोलने के मामले में इस राशि के लोग खतरनाक माने गए हैं। बेहद भावुक माने जाने वाले मिथुन राशि के लोग खुद को सबकी नजरों में अच्‍छा बनाए रखने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं। ये ऐसा जानबूझकर नहीं करते बल्कि इनकी रोशि के ग्रह, नक्षत्र इनसे ऐसा करवाते हैं ।

# सिंह राशि: सिंह राशि के लोग रिश्‍ते मजबूत बनाए रखने में नाकाम ही साबित होते हैं। इस राशि के जातक खुद में रहना पसंद करते हैं, और दूसरों को खुश रखने के लिए झूठे मुंह तारीफ करते हैं। सिंह राशि अग्नि तत्‍व की राशि है, इन्‍हें गुस्‍सा बहुत जल्‍दी आता है।

# मीन राशि: इस राशि के लोगों के लिए दोस्ती और रिश्तों दोनों की बहुत महत्‍ता होती है, इसलिए ये उनसे कभी झूठ नहीं बोलते हैं। ये लोग जिससे भी झूठ बोलते हैं उनका इनके जीवन में कोई खास महत्‍व नहीं होता है।

Post a Comment

0 Comments