खरीदारी करते समय हेल्दी और टेस्टी चीजों की पहचान कैसे करें, 9 ट्रिक्स

1. ब्रेड


वैसे तो ब्रेड के पैकेट पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है लेकिन यदि डेट ना लिखी हो तो ताजी ब्रेड की पहचान करने का एक आसान तरीका है । ब्रेड को दबा कर देखिए। ताजी ब्रेड दबने के बावजूद एक बार फिर से अपने पुराने आकार में लौट आती है।




2. तरबूज


तरबूज की पहचान करने के लिए तरबूज की टहनी को देखिए यदि यह सुख कर ब्राउन कलर की हो गई है तो इसका मतलब तरबूज पका हुआ और मीठा है।






3. टमाटर


टमाटर को आप सूंघ कर पहचान सकते हैं। इसके अलावा पके हुए टमाटर का वजन कच्चे टमाटर से 2 गुना ज्यादा होता है।




4. खरबूज


खरबूज के ऊपर और नीचे के पॉइंट को अंगूठे से दबाकर देखिए यदि ये नर्म है तो इसका मतलब खरबूज पक चुका है।




5. शिमला मिर्च


शिमला मिर्च की टहनी पर ध्यान दीजिए यदि यह हरी है और मोड़ने से टूट रही है उसका मतलब शिमला मिर्च ताजी है।




6. मछली


मछली की आंखें सब कुछ बता देती हैं।




7. केला


यही केले की टहनी ब्राउन कलर की है तो इसका मतलब ये पक चुके हैं और ज्यादा समय तक नहीं रखे जा सकते। यदि ये हारी हैं तो इसका मतलब आप केले को ज्यादा दिन तक स्टोर कर पाएंगे।




8. शहद


शुद्ध और ताजा शहद गहरे रंग का होता है। यदि शहद गहरे रंग का है तो इसका मतलब उसके मिलावट बहुत कम है।




9. पपीता


मीठे पपीते की पहचान करने का आसान तरीका है कि आप इसके बाहरी रूप पर ध्यान दीजिए। यदि इसमें हरा रंग ज्यादा दिखाई दे रहा है तो उसका मतलब पपीता कच्चा है और यदि यह काला पड़ने लगा है तो इसका मतलब पपीता बहुत ज्यादा पक चुका है




Post a Comment

0 Comments