क्या है गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच नफरत का राज़? क्यों करते हैं जुबानी जंग?




   

 किसी 2 क्रिकेटरो के बीच पिच पर झगड़ा हो जाना बेहद आम बात है, सदियों से ऐसा चलता आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा, लेकिन कुछ झगड़े सिर्फ पिच तक ही सीमित नहीं रहते, ये आगे चलकर कुछ और ही रूप ले लेते हैं. अब ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के नामों की चर्चा इन दिनो सोशल मीडिया पर ज़ोरों से हो रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की. जो अक्सर ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड एक-दूसरे से झगड़ते नजर आ चुके हैं.


HAFEEZ PARDESI@VOICE_2U

Shahid Afridi Replies To Gautam Gambhir After Being Mocked By Him The Twitter fight will never end between Gautam Gambhir and Shahid Afridi. None of them misses an opportunity to troll...


हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ी अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को घमंडी का तमगा दिया है. अपनी इस आत्मकथा में शाहिद ने लिखा है कि पूरी दुनिया में गौतम गंभीर जैसा घमंड़ी खिलाड़ी कहीं नहीं मिलेगा. साथ ही इस किताब में ये भी लिखा है कि गौतम में एटिट्यूड की काफी दिक्कत है. इतना ही नहीं आगे ये भी कहा गया है कि गौतम गंभीर के नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है, सिर्फ और सिर्फ है तो ढेर सारा एटिट्यूड. इस आत्मकथा में आगे कहा गया है कि गौतम खुद को डॉन ब्रेडमैन और जेम्स बॉन्ड जैसी शख्सियत रखने वाला इंसान समझते हैं.

अब शाहिद के इस वार पर गौतम ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि- "ऐसा इंसान, जिसे खुद अपनी उम्र याद नहीं रहती, वो मेरे रिकॉर्ड्स भला कैसे याद रखेगा. चलो ठीक है शाहिद अफरीदी मैं एक रिकॉर्ड आपको याद दिलाता हूं. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में  इंडिया-पाकिस्तान मैच में, गौतम गंभीर 54 गेंद पर 75 रन vs शाहिद अफरीदी 1 बॉल पर ज़ीरों रन और इन सबसे खास बात ये थी कि हमने खिताब जीता था. हां मैं झूठे, गद्दारों और मौकापरस्त लोगों के लिए एटिट्यूड रखता हूं."

ऐसा नहीं है कि ये दोनों एक दूसरे से पहली बार भिड़ें हैं. इससे पहले वो फील्ड पर भी एक-दूसरे से झगड़ा कर चुके हैं, दरअसल ये बात है नवम्बर 2007 की जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर थी. उस वक्त कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था जिसमे गौतम टीम इंडिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने फील्ड पर उतरे थे. अफरीदी की एक बॉल पर गौतम सिंगल रन लेने के लिए दौड़े, दौड़ते हुए गौतम और शाहिद के बीच टक्कर हो गई और गौतम को लगा ये टक्कर शाहिद ने जानबूझ कर मारी है. जिसके बाद दोनों के बीच बेहद तीखी बहस शुरु हो गयी. बात इतने पर ही नहीं रुकी, दोनों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त गालियों की बौछार कर दी. जब झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया तो अंपायरों को बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा.

वहीं पिछले साल यानि 2019 में भी दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खूब टांग-खिंचाई कर चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले साल शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट के जरिए जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मरने पर दुख जताया था. जिसके जवाब में गंभीर ने शाहिद को रीट्वीट करते हुए उनका मजाक उड़ाया था. गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि- "तुम बहुत ही मज़ाकिया आदमी हो. वैसे हम अभी भी पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा दे रहे हैं. मैं खुद आपको मनोचिकित्सक के पास लेकर जाऊंगा." खैर, दोनों के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर बहस चलती रहती है. अब देखना ये होगा कि गौतम के इस पलटवार पर शाहिद अफरीदी क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

Post a Comment

0 Comments