बिहार में अब एक मिस कॉल पर ओपीडी की सेवा मिलेगी. घर बैठे कोई भी लोग एक मिस्ड कॉल कर अपनी बीमारी का प्रिसक्रिप्शन पा सकेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है और इसे इसे मूर्त रुप देने की दिशा में काम किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक कॉल पर चिकित्सा जानकारी मिलेगी. कोई भी चिकित्सीय जानकारी घर बैठे मिलेगी. बस 8010111213 नम्बर पर मिस्ड कॉल करना होगा. मिस्ड कॉल पर कॉल सेंटर से कॉल बैक जाएगा और कॉल पर डॉक्टर मौजूद होंगे. डॉक्टर मरीज का पूरी हिस्ट्री लेकर उन्हें प्रिसक्रिप्शन देंगे.
मिस्ड कॉल किए गए मोबाइल नम्बर पर एक SMS के जरिए बीमारी की प्रिसक्रिप्शन को भेजा जाएगा. यह सुविधा सुबह आठ बजे से शाम 8 बजे तक मिलेगी.
दरअसल, लॉकडाउन में लोगो को हॉस्पिटल तक जाने में काफी परेशानी हो रही है. ओपीडी खोलने के बावजूद हॉस्पिटल तक मरीज नहीं पहुंच पा रहे हैं.
कहते हैं कि विपदा से ही अविष्कार का जन्म होता है. बिहार में लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के इलाज के लिए ऐसा ही कुछ तरीका अपनाते हुए देखने को मिला है.
0 Comments