ऐश और अभिषेक की शादी में सबसे बड़ा रोड़ा बनी थी जान्हवी, शादी रोकने के लिए नस तक काट ली थी

बॉलीवुड इंडस्ट्री कई बार ऐसी लगती है जैसे कोई रोचक किताब हो क्योंकि जब भी आप इसके बारे में पढ़ते है, या कुछ नया सुनने को मिलता है तो सभी लोग इनके बारे में जानने को उत्सुक हो जाते है और हर बार आपको कुछ नया ही जानने को मिलता है | आपने बॉलीवुड की फिल्मो में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को देखा होगा जो पर्दे पर एक जोड़ी के रूप में बहुत ही खूबसूरत लगते है, और कई बॉलीवुड की ये जोडिया तो ऐसी है जो असल जिंदगी में भी एक दूसरे के हमदम है जैसे, जया अमिताभ, अक्षय ट्विंकल, काजोल अजय और ऐश अभिषेक | 




ये सभी जोड़ियां बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में आती है | पर इसमें ऐश अभिषेक की जोड़ी ऐसी है जो बहुत ही विवादों में बनी थी | जब इनकी शादी हुई थी तब बहुत हंगामा हुआ था और एक लड़की ऐसी थी जिसने तो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर सवाल उठाते हुए अपने हाथ की नस भी काट ली थी |




अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात साल 2000 में आयी फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के की शूटिंग के दौरान हुयी थी, उस समय उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी थी, उस समय उनके बीच उस समय प्यार जैसा कुछ नहीं था क्योंकि उस समय ऐश्वर्या सलमान को डेट कर रही थी और वहीँ अभिषेक करिश्मा कपूर के साथ थे और अभिषेक की तो साल 2002 में करिश्मा से सगाई भी हो गयी थी हालाँकि बाद में कुछ समय बाद उनकी सगाई टूट गयी इसकी वजह आज तक सामने नहीं आयी है |




समय बीतने के साथ साथ जहाँ सलमान और ऐश्वर्या के बीच धीरे धीरे दूरियां आने लग गयी थी और उनक ब्रेकअप हो गया और फिर ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ने लगा और वही अभिषेक का नाम रानी मुखर्जी के साथ जुड़ने लगा | बंटी और बबली और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मो में एक साथ काम करने के बाद लोगो को भी रानी और अभिषेक की जोड़ी पसंद आने लग गयी थी |




उस वक़्त ऐसा लगता था की ये जोड़ियां जल्द ही शादी कर लेगी लेकिन जल्द ही इनके ब्रेकअप की खबरे आने लग गयी | उमराव जान फिल्म से ऐश और अभिषेक में नजदीकियां बढ़ने लगी और धूम 2 के समय वे काफी करीब आ चुके थे और अभिषेक ने टोरंटो में ऐश को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया |

इसके बाद साल 2002 में ऐश और अभिषेक की सगाई हो गयी लेकिन बाद में कुंडली मिलाने पर सामने आया कि ऐश्वर्या मांगलिक है, इसी बीच ऐसी अड़चनों की बीच ऐश की पहले एक पेड़ से शादी हुई | बाद में जब ऐश और अभिषेक की शादी होने लगी तो जान्हवी उनके शादी में पहुँच कर हंगामा करने लगी |



जान्हवी कपूर एक बैकग्राउंड डांसर थी, उसने आपने हाथ कि नस काट ली और उसने अभिषेक पर आरोप लगाया कि अभिषेक ने उससे शादी का वादा किया था और उसकी मांग में सिंदूर भी भरा था, उस लड़की ने अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई लेकिन उससे पहले से उसे आत्महत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया जा चूका था, उस समय ऐश और अभिषेक की शादी में जमकर हंगामा हुआ था | हालाँकि जब इस बात की गहराई से जाँच की गयी तो सामने आया कि ये सब एक पब्लिक स्टंट था, लड़की ने ऐसा अपनी पहचान बनाने के लिए किया था |


Post a Comment

0 Comments