खुशखबरी: बिना परीक्षा दिए ही उत्तीर्ण होंगे इन कक्षाओं के विद्यार्थी

 सीबीएसई ने अब केन्द्र सरकार के सुझाव पर पहली से आठवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। वहीं बोर्ड ने नौवीं और 11वीं में पढऩे वाले छात्रों को स्कूल बेस्ड असाइंमेंट के आधार पर प्रमोट किए जाने का निर्णय लिया है। 


इससे पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने सीबीएसई को पहली से लेकर आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में बिना परीक्षा लिए ही उत्तीर्ण करने का सुझाव दिया है। 

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहली से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में उत्तीण किए जाने का सुझाव दिया है। 

रमेश पोखरियाल निशंक ने कक्षा 9वीं और 11वीं विद्यार्थियों को भी ग्रेड के आधार पर स्कूल आधारित असाइनमेंट के माध्यम से अगली कक्षा में उत्तीर्ण किए जाने की बात कही थी। गौरतलब है कि देशभर में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments