आ गयी गर्मी तो क्या भागेगा कोरोना, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा





जैसे कि हम सब जानते ही हैं देश के काफी राज्य में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। तो जो सवाल लोगों के मन में इतने समय से आ रहे हैं कि क्या कोरोना वायरस इस मौसम में खत्म हो जाएगा या नहीं आज हम आप सबका वहम दूर करने जा रहे हैं।


भारत में गर्मी के मौसम के दस्तक के बाद लोगों के दिलों में यह उम्मीद जगी है कि मौसम में पनपने वाला कोरोना वायरस गर्मी आते ही समाप्त हो जाएगा। या फिर उसका असर कम जाएगा।राष्ट्रीय विज्ञान अभियांत्रिकी एवं आयुर्विज्ञान अकादमी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पर्यावरण के तापमान,नमी और किसी व्यक्ति के शरीर के बाहर वायरस के जिंदा रहने के कई कारक हैं, जो मनुष्यों के बीच संक्रमण की दर को प्रभावित तथा निर्धारित करते हैं ।


विशेषज्ञों की मानें तो अभी तक देखा गया है कि प्रयोगशाला में इसके अनुसार तापमान और तापमान संवेदनशीलता में भिन्नता पर सॉर्स सिओवी-2 के जिंदा रहने की संभावना कम होती है। वही इसके जिंदा रहने की संभावना उस सतह पर भी डिपेंड करता है जिस पर वायरस मौजूद है।

Post a Comment

0 Comments