आज कई बीमारियां ऐसी होती है जिनके इलाज में घरेलु उपाय जयादा कारगर होते है। हम आपको एक ऐसे ही घरेलु उपाय के बारे में बता रहे हैं। लेकिन इस उपाय में विभिन्न प्रकार के तेलों के स्थान पर शराब शामिल है। जो कई बीमारियों के इलाज में सहायक है।
इन बिमारियों में है लाभदायक:
# यदि आप खांसी, सर्दी, फ्लू या पेट के दर्द से पीड़ित हैं, तो इस उपाय की कोशिश करें। लेकिन अगर समस्या उपाय करने के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो इस उपाय पर अधिक निर्भर किए बिना एक डॉक्टर से परामर्श करें।
# इस उपाय का ऐंठन और मांसपेशियों में दर्द के इलाज इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप पेट दर्द का इलाज करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको नाभि पर कुछ दबाव करने की आवश्यकता हो सकती है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक कॉटन के टुकड़े को शराब में भिगोकर अपनी नाभि पर रखें। यदि नाभि के चारों ओर कट या दाने हैं, तो शराब का प्रयोग न करें क्योंकि इससे जलन हो सकती है।
शराब कितनी होनी चाहिए? दो बड़ी चम्मच शराब लें और कॉटन की एक छोटी बॉल भिगोकर नाभि और बेली बटन पर रखें। 10-20 मिनट के बाद कॉटन हटा दें।
0 Comments