प्रेमिका ने हिन्दू धर्म छोड़ इस्लाम अपनाने को कहा,तो इस एक्टर ने प्रेमिका को ही छोड़ दिया!



सच्चे प्यार की खातिर धर्म को छोड़ने के लिए भी राजी ना होने वाला अभिनेता कुशाल टंडन है, टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता कुशाल टंडन बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके हैं। टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो कहे जाने वाले बिग बॉस में इन्होंने काफी दिन बिताए थे। उसी दौरान उन्हें बिग बॉस महिला प्रतियोगी गौहर खान से प्यार हो गया।



बिग बॉस से बाहर आने के बाद कुशाल टंडन गौहर खान को डेट करना शुरू कर दिए और इन दोनों के बीच नज़दीकियां काफी बढ़ती चली गई। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि एक दिन शादी करने की नौबत आ गई। शादी करने की नौबत आ गई तो गौहर खान ने कुशाल टंडन से अपने धर्म को बदलने की बात कही क्योंकि धर्म बदले बिना शादी नहीं हो सकती थी।



अभिनेता कुशाल टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी प्रेमिका गौहर खान चाहती थीं कि कुशाल उनसे शादी करने के लिए अपने हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लें l लेकिन कुशाल टंडन ऐसा करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे, इसलिए कुशाल टंडन ने गौहर खान को छोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments