कपिल देव ने बताया भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर का नाम



 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने समय जो हासिल किया वो कभी ना भूला पाने योग्य है। भारत को साल 1983 में पहला आईसीसी विश्व खिताब जीतने का गाैरव कपिल की कप्तानी में ही हासिल हुआ था। कपिल ने 'रेडियो सिटी' से एक इंटरव्यू में बात करते हुए उस क्रिकेट का नाम बताया जो भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में पहले स्थान पर है।

कपिल ने सचिन तेंदुलकर को भारत का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर माना है। कपिल देव ने 'रेडियो सिटी' से एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि जब मैं बयान देता हूं तो कुछ लोग उसको गलत समझ लेते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। मैं सोचता हूं कि सचिन ने क्रिकेट में जो हासिल किया है, वो अपने टैलेंट के दम पर उससे ज्यादा हासिल कर सकते थे। मैं यह भी मानता हूं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि जितना सचिन में टैलेंट है वो उससे ज्यादा के हकदार थे।

श्रीसंत ने सचिन को ट्विटर पर दिया जवाब, अर्जुन के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि सचिन ने अपने कार्यकाल के दौरान अनगिनत बल्लेबाजी के रिकॉर्ड तोड़े और अपने नाम किए। सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उनके नाम अब भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। यही नहीं, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इस बीच भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को लगता है कि सचिन ने अपने करियर में जितना हासिल किया है, वो उससे ज्यादा हासिल कर सकते थे।

Post a Comment

0 Comments