पॉजिटिव जमाती और डॉक्‍टर के बीच दिल छू लेने वाली बातचीत, बोला- मैं बच तो जाऊंगा ना

निडानी गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक को रोहतक पीजीआई में बने कोविड स्पेशल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सुबह युवक को आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकालकर एंबुलेंस तक लाने के लिए खास तैयारियां की गई थी। युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ज्यादातर स्टाफ सदस्य आइसोलेशन वार्ड के पास फटकने में भी डर महसूस कर रहे थे।

सुबह आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर डॉ. रमेश पांचाल ने जब युवक को बताया कि उसे बताया कि उसे रोहतक पीजीआइ शिफ्ट किया जा रहा है, तो युवक उछलकर बिस्तर से खड़ा हो गया। उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गई। एकदम कांपने लगा और पूरी तरह घबरा गया।

डॉक्‍टर ने समझाया, ठीक-ठाक हो तुम 

कहा, डॉक्टर साहब! मैं बच तो जाऊंगा। डॉ. पांचाल ने उसे समझाया कि वह ठीक-ठाक है। कुछ नहीं हुआ है। उसके अंदर तो कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं। खांसी-जुकाम भी नहीं है। रोहतक पीजीआई सिर्फ इसलिए रेफर किया जा रहा है कि वहां ज्यादा अच्छी चिकित्सा सुविधाएं हैं। स्पेशल अस्पताल बनाया गया है। कोरोना की नई टैबलेट आई हैं, वे भी पीजीआई में उपलब्ध हैं। किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। इसके बाद भी युवक सामान्य नहीं हुआ। उसे पानी पीने को कहा गया। करीब पांच मिनट तक डॉ. पांचाल ने युवक की काउंसिलिंग की। इसके बाद उसे कहा कि वह अपनी पानी की बोतल सहित सारा सामान एक थैले में पैक कर ले। इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड से बाहर लाने की तैयारी शुरू हुई। जब उसे नीचे खड़ी एंबुलेंस तक के रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया गया। आगे-आगे डॉक्टर पांचाल चले और उनके पीछे युवक। उनके आगे भी स्प्रे किया गया और जहां-जहां युवक ने कदम रखे, उसके पीछे-पीछे भी एक व्यक्ति सैनिटाइजर स्प्रे करता रहा। आइसोलेशन वार्ड से लेकर एंबुलेंस तक भी युवक ने कई बार कहा कि डॉक्टर साहब, मैं बच तो जाउंगा। मुझे कुछ होगा तो नहीं। डॉक्टर उसे बार-बार दिलासा देते रहे।

गांव-शहर कई जगह घूमा कोरोना पॉजिटिव

निडानी गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के लोगों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने 20 ऐसे लोगों को ट्रेस कर उनके सैंपल लिए हैं, जो उसके संपर्क में आए थे। कोरोना पॉजिटिव के परिवार के 14 सदस्यों समेत कुल 17 लोगों को गंगापुत्र अस्पताल में बने क्वारंटाइन सेंटर से निकालकर गांव में घर में ही क्वारंटाइन कर दिया है। इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जरूरत पड़ने पर अगले सप्ताह इनका फिर से सैंपल लिया जा सकता है।

निडानी का मुस्लिम समुदाय का युवक 16 से 18 मार्च को निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होकर आया था। आने के बाद वह 13 दिनों तक निडानी के अलावा, जींद शहर समेत दूसरे गांवों में घूमता रहा। दो अप्रैल को उसे क्वारंटाइन कर इसका सैंपल लिया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद से ही प्रशासन उसकी हिस्ट्री चेक कर ट्रेस कर रहा था। पहले युवक के परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया। उसके बाद युवक के मोबाइल फोन के जरिए उसकी लोकेशन निकाली। वह जहां भी गया और जिन लोगों से मिला, उन लोगों को विभाग ने ट्रेस करके वीरवार को छह लोगों के सैंपल लिए थे।

कोरोना पॉजिटिव युवक का भी दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। कोरोना पॉजिटिव युवक की 16 मार्च के बाद की मोबाइल लोकेशन जब साइबर सेल ने ट्रेस की तो यह निडानी के अलावा जींद शहर समेत कई गांवों की आ रही हैं। शहर में यह युवक एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल ठीक करवाने गया था, जिसे ट्रेस कर दुकानदार समेत पांच लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया। न्यू कृष्णा कॉलोनी और पटियाला चौक पर भी इसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

संपर्क में आए 20 अन्य लोगों के लिए विभाग ने सैंपल

कोरोना पॉजिटिव युवक की मोबाइल लोकेशन निकाल उसके आधार जगह तलाश कर इसके संपर्क में आने वाले 20 और अन्य लोगों के सैंपल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने लिए। जिले में लोगों कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत फैल गई थी।

कोरोना पॉजिटिव के परिवार को घर पर ही किया क्वारंटाइन

सीएमओ जयभगवान ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, उन्हें घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर उनका चेकअप करती रहेगी और जरूरत पड़ी तो अगले सप्ताह फिर से सैंपल लिए जाएंगे।

निडानी बरात में शामिल व्‍यक्ति की रिपोर्ट ने‍गेटिव आई

शहर नरवाना व हरिनगर वासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। निडानी गांव में 21 मार्च को बरात में शामिल हनीफ की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर हरिनगर वासियों ने चैन की सांस ली है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. देवेंद्र  बिंदलिश ने बताया कि हनीफ को जींद के नागरिक अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया था।

फिलहाल हनीफ के साथ संपर्क में आए लोगों को एहतियात के तौर पर 28 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि हनीफ शहर के एक पेट्रोल पंप पर चालक व सेल्समैन की नौकरी करता है। हनीफ के शादी में शामिल होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने उसके संपर्क में आए पंप कर्मियों व पंप मालिक को क्वारंनटाइन किया। ताकि कोरोना वायरस बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके। डॉ. बिंदलिश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments