युवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- बच्‍चों की तुलना एमएस धोनी से मत करो

युवराज सिंह ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को समय देने की जरूरत है


नई दिल्‍ली. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) की तुलना अभी से भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) से नहीं करना चाहिए. युवी ने इंस्‍टाग्राम लाइव पर एक चैट सेशन के दौरान पंत और राहुल की तुलना धोनी से करने वालों को कहा उनकी तुलना इतनी जल्‍दी धोनी से करना गलत होगा. युवी ने कहा कि बच्‍चों की तुलना धोनी से मत करो और उन्‍हें खेलने का समय दो.

तैयार होने में लगता है समय

युवी ने कहा कि अगर आप सोचें कि ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मैदान पर जाएं और जाते ही मारने लगे, तो ऐसा नहीं होता है. उन्‍हें उस स्‍तर पर पहुंचने में समय लगेगा. पूछने पर क्‍या वह मौजूदा खिलाड़ियों से फोन पर बात करते हैं या उन्‍हें फोन पर कोई सलाह दे सकते हैं. इस सवाल के जवाब में युवी ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को तो वह सकते हैं, मगर कुछ को नहीं. दरअसल उनको लगता है कि उन्‍हें किसी की जरूरत नहीं है.

बहुत जल्‍दी युवाओं से की जाने लगती है उम्‍मीद

युवी ने कहा कि आज कल युवा क्रिकेटर्स से बहुत ज्‍यादा और जल्‍दी काफी उम्‍मीदें की जाने लगती है, जिसका सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया है. किसी भी युवा खिलाड़ी को खुद की काबिलियत दिखाने का समय देना चाहिए. इस दौरान उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट की अहमियत को भी बताया. युवराज ने कहा कि युवा क्रिकेटर्स को समझना चाहिए कि टेस्‍ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है और इससे वो काफी कुछ सीख सकते हैं. उन्‍हें अपना पूरा फोकस फटाफट क्रिकेट पर ही नहीं रखना चाहिए. युवी ने कहा कि आईपीएल बड़ा और अच्‍छा टूर्नामेंट हैं, मगर युवा क्रिकेटर्स को असली क्रिकेट नहीं भूलना चाहिए.

लॉकडाउन में बालों की समस्‍या सबसे बड़ी

बातचीत में युवराज ने कहा कि लॉकडाउन (Lock Down) के दौरान सबसे बड़ी समस्‍या बालों की है, क्‍योंकि वो बढ़ रहे हैं और उन्‍हें काटने भी नहीं आते. मजाकिया अंदाज में युवी ने कहा कि वैसे वो बालों को बढ़ाने की सोच रहे है, ताकि बढ़ती उम्र में उन्‍हें परेशानी न हो. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस समय उन्‍हें कुकिंग नहीं आती और वो इसे सीख भी नहीं पा रहे हैं. वो सिर्फ घर की साफ सफाई में मदद कर देते हैं.

Post a Comment

0 Comments