रमजान: पति शोएब संग दीपिका कक्कड़ की सहरी, शेयर की तस्वीरें



रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर सहरी के समय के कुछ फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज में वो पति शोएब इब्राहिम संग नजर आ रही हैं.




रमजान की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम, इस समय में घरवालों के साथ प्यार बांटने में लगे हुए हैं.




दीपिका ने सहरी की फोटोज शेयर कर दिखाया कि वे कैसे इस समय को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी तस्वीर से साफ है कि वे काफी खुश हैं. फोटोज शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- फर्स्ट सहरी. Ramadan vibes




इसके साथ ही वे नो मेकअप लुक में भी नजर आईं. दीपिका ने सफेद सूट और सफेद दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. वहीं उनके पति शोएब इब्राहिम सफेद कुर्ता और सिर पर लाल रंग का साफा बांधे दिखे.




बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में दीपिका अपने पति शोइब इब्राहिम और ससुराल वालों संग अच्छा समय बिता रही हैं.




दीपिका ने ये फोटो पोस्ट कर लिखा कि उन्हें लॉकडाउन से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी दुनिया इस समय उनके साथ हैं.




याद दिला दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 के फरवरी में शोएब इब्राहिम संग शादी की थी. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म DDLJ के स्टाइल में प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था, जिसके खूब चर्चे हुए.


Post a Comment

0 Comments