इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट का सामना कर रही है। इस वायरस से दुनियाभर में अभी तक 48 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं पूरी दुनिया में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर चुका है। लंबे समय से लगातार बढ़ते वायरस के खतरे का असर सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर भी साफ पड़ता दिख रहा है। इस बीच कुछ ऐसे लोग भी सामने आए जिन्होंने इस वायरस से लड़ाई में अपनी ओर से काफी बड़ा सहयोग किया। तो चलिए दुनिया के सबसे बड़े 11 दानवीर लोग कौन हैं, ये जानते हैं।
coronavirus, covid-19, covid19, donation, donors, biggest donors of world, donation to fight coronavirus, jeff bezos, ratan tata, azim premji, bill gates, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, दान, दान करना, दुनिया में सबसे ज्यादा दान करने वाले, रतन टाटा, बिल गेट्स, अजीम प्रेमजी, जोफ बेजोस
जैक डॉर्सी
जैक डॉर्सी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के सीईओ हैं। उन्होंने कोरोना वायरस से जंग में 1 बिलियन डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) का दान किया है। बता दें डॉर्सी ने अपनी संपत्ति का करीब 28 फीसदी हिस्सा कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए दिया है। इस बात का एलान उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए किया था।
बिल एंड मेलिंडा
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष भी हैं। इस फाउंडेशन ने 255 मिलियन डॉलर (करीब 1800 करोड़ रुपये) का दान किया है।
टाटा ट्रस्ट/टाटा संस
टाटा समूह की ओर से 1500 करोड़ रुपये का दान किया गया है। देश के बड़े कारोबारी और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने टाटा ट्रस्ट की ओर से 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसके अलावा टाटा संस की ओर अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई। इस तरह टाटा समूह ने कोरोना से लड़ाई में कुल 1500 करोड़ रुपये का दान दिया है।
ऐंड्रू फॉरेस्ट
ऑस्ट्रेलियन अरबपति ऐंड्रू फॉरेस्ट ने कोरोना वायरस से जंग में 100 मिलियन डॉलर का दान किया है।
अजीम प्रेमजी
आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने 132 मिलियन डॉलर का दान किया है। बता दें भारत की ओर से इस लड़ाई में सबसे ज्यादा दान अजीम प्रेमजी ने ही किया है।
जॉर्ज सोरोस
अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने 130 मिलियन डॉलर का दान दिया है।
जेफ बेजोस
एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने 100 मिलियन डॉलर का दान किया है। बता दें बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। लॉकडाउन के बावजूद उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है।
माइकल डेल
डेल टेक्नॉलजी के चेयरमैन माइकल डेल ने कोरोना से जंग में 100 मिलियन डॉलर का दान किया है।
जेफरी स्कॉल
स्कॉल फाउंडेशन के चेयरमैन जेफरी स्कॉल ने 100 मिलियन डॉलर दान किए हैं।
माइकल ब्लूमबर्ग
मीडिया मोगुल और ब्लूमबर्ग के को-फाउंडर माइकल ब्लूमबर्ग ने 74.5 मिलियन डॉलर दान किए हैं।
लीन ऐंड स्टेसी
अमेरिकी फिलांथ्रोपी लीन ऐंड स्टेसी ने 70 मिलियन डॉलर दान किए हैं।
0 Comments