आयुर्वेदिक नुस्खों से शरीर में बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, ऐसे आजमाएं





आयुर्वेद नुस्खों से बढाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता


भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने अध्ययन के बाद किया दावा


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. अन्य देशों की तरह भारत में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में हर शख्स इसके इलाज तक पहुंचना चाहता है लेकिन अभी तक इसका कोई सटीक उपचार नहीं मिला है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना वायरस सबसे पहले शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है. इसी को ध्यान में रखकर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने लोगों को कुछ सलाह दी है जिससे संक्रमण के असर को कम या फिर इससे बचाव किया जा सकता है.

आयुष मंत्रालय के विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा है जिसका लक्षण एक फ्लू की तरह ही होता है. इस बीमारी के शुरुआती लक्षण बुखार, सर्दी, जुकाम और सूखी खांसी जैसी परेशानी को आयुर्वेद की मदद से ठीक किया जा सकता है.

आयुष इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की मानें तो आयुर्वेद में कई ऐसी दवाइयां मौजूद हैं जिनसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और शुरुआती लक्षणों को रोकने में कारगार होता है.

विशेषज्ञों के मुताबिक आयुर्वेदिक दवाइयों की वजह से वायरस या बैक्टीरिया के शरीर में प्रवेश कर जाने के बाद भी वो शरीर को संक्रमित नहीं कर पाता है.

कुछ ऐसा ही दावा एक अध्ययन के आधार पर भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने भी किया है. अध्ययन में डॉक्टरों ने पाया किया फीफाट्रोल जो कई ड्रग का कॉम्बिनेशन है जिसमें संजीवनी वटी, तुलसी और गिलोई पाया जाता है. ये औषधियां वायरल संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रक्षात्मक शक्ति को बढ़ा देता है.

ये हैं नुस्खे...

- प्रतिदिन गर्म पानी का सेवन करें साथ ही हल्दी, जीरा, लहसुन और धनिए का खाने में इस्तेमाल करें.

- च्वयनप्राश सुबह और शाम लें.

- दिन में एक या दो बार गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी डालकर लें.

- कफ या गले में खराश होने पर लौंग पाउडर के साथ शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार ले सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments