कोरोना से जंग: फैंस से बोले कोहली- आओ आज मिलकर भारत की ताकत दिखाएं


भारतीय खेल जगत कोरोनो वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज (पांच अप्रैल) रात को 9 बजे से 9 मिनट तक घरों में लाइट बंद कर दीयें और फोन की लाइट जलाने को कहा है.



विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेट के सुपरस्टार इसके समर्थन में सभी देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील कर रहे हैं.



भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार 9 बजे 9 मिनट के लिए दीप प्रज्वलित करने की जनता से अपील करते हुए ट्वीट किया है.


विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं, और भारत की ताकत उसके लोग, आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए. चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हमसब एक हैं. अपने हेल्थ वॉरियर को दिखाते हैं कि हम उनके पीछे खड़े हैं. टीम इंडिया.'


इससे पहले टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम इसे गलत नहीं कर सकते, हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को जीतने पर निर्भर करता है, सभी से मेरी अपील है कि इस मौके पर एकजुटता दिखाएं और आज रात 9 बजे से 9 मिनट कर दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें, रोहित शर्मा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा क्या आप मेरे साथ हैं....'


बता दें कि भारत के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब इस लड़ाई में सभी देशवासियों की एकजुटता जरूरी है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे सभी रविवार (5 अप्रैल) को रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीयें, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं.

Post a Comment

0 Comments