प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा बेवकूफ, लोगों से कहा- उनकी सलाह ना मानें



प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर


कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वैज्ञानिक और डॉक्टर इस वायरस के ख‍िलाफ इलाज ढूंढ़ने में लगे हुए हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर ने लोगों को एक जरूरी सलाह दी है. इस वीडियो में सोफी ने डोनाल्ड ट्रंप को बेवकूफ भी कह दिया है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.


प्रिंयका चोपड़ा जोनस की जेठानी सोफी टर्नर ने एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला है, जिसमें वे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रंप की सलाह ना मानने को कह रही हैं. उन्होंने कहा- 'जैसा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आप ब्लीच मत पीना. वो बेवकूफ हैं'.


ट्रंप ने कहा था वायरस को मारने के लिए शरीर में इंजेक्ट करें ब्लीच


मालूम हो कि गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से जुड़ी एक ट‍िप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि Covid-19 से लड़ने के लिए लोगों को अपने शरीर में कीटाणुनाशक इंजेक्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को ब्लीच और आइसोप्रोप‍िल एल्कोहॉल शरीर में इंजेक्ट करना चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका ये बयान सारकास्ट‍िक था.




प्रेग्नेंट हैं सोफी टर्नर


बात करें सोफी टर्नर की तो वे इन दिनों अपने पति जो जोनस के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रही हैं. सोफी प्रेग्नेंट भी हैं, तो ऐसे वक्त में उनके लिए जो का साथ जरूरी भी है. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेटेड रखते हैं. लॉकडाउन में वे किस तरह समय बिता रहे हैं इसके वीडियोज और फोटोज जो शेयर करते रहते हैं.


पिछली बार सोफी ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि लॉकडाउन में जिस तरह की परेशानी लोगों को हो रही है, वो दरअसल नहीं होनी चाहिए. लोगों को घर में रहकर अपना वक्त किसी काम में लगाना चाहिए.


Post a Comment

0 Comments