भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा
राजस्थान का एक वीडियो ट्वीट कर किया सवाल
वीडियो वाला शख्स बताया जा रहा कांग्रेस विधायक
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा है. इस वीडियो में एक शख्स राशन बांटने के दौरान एक महिला से पूछ रहा है कि कौन अच्छा है. मोदी या अशोक गहलोत. कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले शख्स कांग्रेस के विधायक हैं, जो महिला से सवाल कर रहे हैं. हालांकि यह साफ कर दें कि 'आजतक' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बहरहाल, संबित पात्रा ने इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रिय राहुल गांधी जी, दो दिन पहले आपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा था कि कोविड महामारी से निपटने के लिए क्या रणनीति है! क्या ये आपके मुख्यमंत्रियों को निर्देश हैं कि उन लोगों को ही राशन वितरित किया जाएगा जो मोदी से नफरत करते हैं? राहुल गांधी कोविड महामारी से निपटने का यह तरीका शर्मनाक है.'
बताया जा रहा कि वीडियो में दिखने वाले शख्स राजस्थान में कांग्रेस नेता हैं. वीडियो में वह राशन वितरण के दौरान एक महिला से पूछ रहे हैं कि कौन अच्छा है? मोदी या अशोक गहलोत. बुजुर्ग महिला उत्तर देती है मोदी. इस पर कांग्रेस नेता महिला को राशन छोड़कर जाने की बात कह रहे हैं.
असल में, कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कामकाज ठप होने की वजह से गरीब और श्रमिक समुदाय के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में सरकार ने गरीब लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने का ऐलान किया है. मुफ्त राशन वितरण के दौरान का ही यह वीडियो बताया जा रहा है जिसे संबित पात्रा ने ट्वीट किया है.
0 Comments