कूड़े के ढेर में फेंके गए भोजन के पैकेट और स्थानीय लोग।
यमुनानगर पुराना हमीदा में रेलवे फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों द्वारा मिल रहे भोजन के पैकेटों को कूड़े के ढेरों में डालने का मामला सामने आया है। शनिवार को झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को खाना देकर गए समाजसेवी 5 मिनट बाद किसी काम से वापिस आए तो उन्होंने देखा कि उन लोगों ने खाने के पैकेट कूड़े के ढेरों में डाल रखे थे। इस संबंध में जब उन्होंने झुग्गी झोपड़ी वासियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि बच्चों ने गलती से वह पैकेट डाल दिए हैं। इस पर खाना बांट रहे ललिता, अजय, करिश्मा और मनु ने कहा कि सरकार को इस संबंध में भी कठोर कदम उठाने चाहिए। एक और तो जहां लोगों को खाना नहीं मिल रहा और कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए मिले भोजन को कचरे के ढेरों में डाल रहे हैं।
0 Comments