कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद आम लोगों के साथ खास लोग भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दिखा. यहां पर एक विदेशी मूल की महिला राजनयिक ने पुलिस के सामने लॉकडाउन मानने से साफ इंकार कर दिया.
महिला उरुग्वे (Uruguay) की राजनयिक है. शनिवार शाम करीब 6:30 बजे वह साइकिलिंग करने के लिए बाहर निकली तो पुलिस उन्हें रोक लिया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने न तो मास्क लगाया था और न ही वह लॉकडाउन का पालन कर रही थीं.
पुलिसकर्मियों ने जब महिला राजनयिक को रोका, तो बहस करने लगीं. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप मेरा कुछ नहीं कर सकते और मुझे मास्क पहनने के लिए भी नहीं कह सकते. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद ट्विटर पर Uruguay ट्रेंड करने लगा. यूजर्स महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय हर दूतावास को लॉकडाउन और सरकार के निर्देशों की जानकारी देता रहता है. विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों से उन्हें अपने आवासों में ही रहने को कहा है लेकिन कुछ विदेशी डिप्लोमेट भारत सरकार के निर्देशों को मानने को तैयार नहीं हैं.
गौरतलब है कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.
0 Comments