अनिल कपूर ने जारी की ऐसी तस्वीरे, देख कर हो जाएंगे फैन...





अनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर फैंस को बताया,' मैंने ये पोस्ट दिखावे के लिए या मेरे बारे में बात करने के लिए नहीं की है बल्कि आपको कुछ सलाह देने को की है। जब भी बॉडी बिल्डिंग की बात आती है तो कुछ भी हमारे बस से बाहर नहीं है।

मुंबई। 63 साल के बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर अपनी फिट बॉडी और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। फिटनेस के मामले में आज भी वह यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं। उनकी ही उम्र के कई सितारे उनसे बड़ी उम्र के लगते हैं। अब अनिल ने लॉकडाउन में मिल रहे खाली समय का फायदा उठाते हुए सॉलिड बॉडी बनाई है। खास बात ये है कि बिना ज्यादा पैसे और सप्लीमेंट्स लिए ये बॉडी बनाई है।




अनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर फैंस को बताया,' मैंने ये पोस्ट दिखावे के लिए या मेरे बोर में बात करने के लिए नहीं की है बल्कि आपको कुछ सलाह देने को की है। जब भी बॉडी बिल्डिंग की बात आती है तो कुछ भी हमारे बस से बाहर नहीं है। अलग-अलग उम्र के लिए अच्छे रिजल्ट पाने के लिए अलग तरीके हैं। अगर आपको लगता है कि हमें इसके लिए बहुत सारा पैसा सप्लीमेंट्स पर खर्च करने की जरूरत है, तो इसका जवाब, नहीं है। मैंने इस प्रोसेस में किसी तरह के सप्लीमेंट्स नहीं लिए हैं।




'मेरे ट्रेनर मार्क और मैं कई वर्षों से इस तरह की बॉडी बनाने की बात कर रहे थे। इस बात को करीब 6 साल हो गए हैं। इस दौरान समय फिल्म शूटिंग, एंडोर्समेंट, सामाजिक दायित्व और परिवार के लिए बंट गया। हर साल हम कहते थे कि इस साल जरूर करेंगे।'

Post a Comment

0 Comments