तबलीगी जमात पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ये बात कई बीजेपी नेताओं को चुभ सकती है



दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से तबलीगी जमात के लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से राजनीति भी तेज है. तबलीगी जमात पर जानबूझकर कोरोना वायरस फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘कोरोना जिहाद’ और ‘मरकज़ कॉन्सपिरेसी’ जैसे ट्रेंड चलाए जा रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए हैं. जमात से जुड़े 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.


2 अप्रैल को मीटिंग में किया सावधान


इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी के नेताओं से कोरोना वायरस पर संभलकर बोलने को कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कोरोना को लेकर धर्म के आधार पर बयान न दें. नड्डा ने 2 अप्रैल को बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इसी में उन्होंने पार्टी नेताओं को सावधान किया. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने यह खबर दी है.




निजामुद्दीन इलाके के मरकज़ से बाहर निकलते लोग.


बीजेपी के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि नड्डा ने पार्टी नेताओं से भड़काऊ बयान न देने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों में मदद करें. राज्यों के सीएम का साथ दें, चाहे जिस भी पार्टी की सरकार हो.


केवल माइनोरिटी लीडर ही बोलें


रिपोर्ट में आगे लिखा है कि मीटिंग में तबलीगी जमात का मुद्दा भी आया. इस पर बीजेपी नेता ने इस मामले को धार्मिक रंग नहीं देने की बात कही. कहा गया कि केवल अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नेता ही कमेंट कर सकते हैं. कोरोना वायरस से सभी खतरे में है. दुनिया में कोई इससे अछूता नहीं है. किसी को भी भड़काऊ बयान नहीं देना चाहिए.


नकवी ने बताया था तालिबानी अपराध


नड्डा का बयान ऐसे समय में आया है जब कई बीजेपी नेता तबलीगी जमात और कोरोना पर विवादित बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात की तुलना तालीबान से की थी. उन्होंने ट्वीट किया था-


तबलीगी जमात का तालीबानी अपराध. यह लापरवाही नहीं है. यह गंभीर अपराध है. पूरा देश कोरोना से एकजुट होकर लड़ रहा है, ऐसे समय में इस तरह का पाप माफी लायक नहीं है.


Mukhtar Abbas Naqvi

@naqvimukhtar

तबलीगी जमात का “तालिबानी जुर्म”.. यह लापरवाही नहीं, “गम्भीर आपराधिक हरकत” है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे “गम्भीर गुनाह” को माफ नहीं किया जा सकता। #IndiaFightsCorona


इसी तरह गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने भी जमात पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि इस संगठन (तबलीगी जमात) ने भारत को नुकसान पहुंचाया है.


Amit Malviya

@amitmalviya

Delhi’s dark underbelly is exploding! Last 3 months have seen an Islamic insurrection of sorts, first in the name of anti-CAA protests from Shaheen Bagh to Jamia, Jaffrabad to Seelampur. And now the illegal gathering of the radical Tablighi Jamaat at the markaz. It needs a fix!


बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने 1 अप्रैल को ऐसा ही ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-


दिल्ली से कई गहरे राज सामने आ रहे हैं. पिछले 3 महीनों से इस्लामी बगावत जैसा देख रहे हैं. पहले सीएए विरोध के नाम पर शाहीन बाग से जामिया, जाफराबाद से सीलमपुर तक प्रदर्शन हुए. और अब मरकज (सेंटर) में तबलीगी जमात का अवैध रुप से इकट्ठा होना. इसे ठीक करने की जरूरत है.


Post a Comment

0 Comments