लेखक की बेटी ने दी PM मोदी की दाढ़ी जलाने की धमकी, लिखित शिकायत दर्ज



लेखक शिर्शेंदु मुखर्जी की पुत्री देवलीना मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी जलाने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट किया था

 पश्चिम बंगाल के मशहूर लेखक शिर्शेंदु मुखर्जी की पुत्री देवलीना मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी जलाने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसके बाद विवाद मचा हुआ है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सौरभ सिकदार ने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम सेल में इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है।


उन्होंने ई-मेल के जरिए पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। अपने मेल में सौरभ ने फेसबुक का वह लिंक भी दिया है जिसमें देवलीना ने प्रधानमंत्री की दाढ़ी जलाने की बात की है। उन्होंने लिखा है कि मोमबत्ती से प्रधानमंत्री की दाढ़ी जलाने का मन कर रहा है। इसे लेकर सौरभ ने कहा है कि देवलीना का इरादा प्रधानमंत्री पर हमला करने का है।


इसकी वजह से समाज में टकराव की परिस्थिति बन सकती है। इसलिए बिना देरी किए प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अपने ई-मेल में सौरभ ने कहा है कि इस तरह के लोग समाज के लिए खतरा हैं और इन्हें अगर दंडित नहीं किया गया तो गलत संदेश जाएगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मीम बनाने के कारण जब राज्य में गिरफ्तारी हो सकती है तो प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह से धमकी देने वालों को बख्शा जाएगा तो सवाल खड़े होंगे।


Post a Comment

0 Comments