इस क्रिकेटर का है इतना लंबा नाम कि तेज दिमाग वाले भी न याद रख पाएं

श्रीलंका के क्रिकेटर अपने लंबे नामों के लिए विश्व में विख्यात हैं। इस देश में तीन-चार शब्द का नाम होना आम बात है। श्रीलंका के कई दिग्गज क्रिकेटरों के बड़े नाम हैं। इनमें चामिंडा वास और रंगना हेराथ हैं जिनके पूरे नाम में पांच शब्द हैं, जबकि माहले जयवर्धने के पूरे नाम में चार शब्द आते हैं। श्रीलंका में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका नाम याद रखना तेज दिमाग वालों के लिए भी चुनौती है।




श्रीलंका के इस क्रिकेटर का नाम यूडब्लूएमबीसीए वेलगेदरा है। ये तो वेलगेदरा का शॉर्ट नाम है। पूरा नाम ये है- उडा वलावावे महिम बंदारालागे चनका असांका वेलगेदरा। वेलगेदरा के नाम में छह शब्द हैं, सरनेम वेलगेदरा को छोड़कर। टेस्ट क्रिकेट में छह शब्द के नाम वाले वो एकमात्र क्रिकेटर भी हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 2009-10 के बीच वेलगेदरा ने कुल 10 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 15 विकेट लिए थे। एक बार उन्होंने 5 विकेट भी लिया था।




वेलगेदरा ने अपने कुल 10 वनडे मैचों में से आठ मैच भारत के खिलाफ जबकि दो मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं। 2010 के शुरू में वेलगेदरा की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश में हुई त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम की थी। वेलगेदरा ने 2007 से 2014 के बीच टेस्ट क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन सिर्फ 21 मैचों में ही वो खेल सके। 41.31 की औसत से इस गेंदबाज ने 55 विकेट लिए। इसमें दो बार पांच विकेट शामिल हैं, दो बार टेस्ट में चार चार विकेट भी चटकाए हैं।




टेस्ट करियर के अपने दूसरे ही मैच में वेलगेदरा ने टीम इंडिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में चार विकेट मात्र 32 रन पर गिरा दिए थे। मेजबान टीम बड़ी मुश्किल से इस झटके से उबर पाई और मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।


Post a Comment

0 Comments