कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा है। जिस कारण से कई लोग अपनों से दूर दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों की सरकार और प्रशासन के द्वारा लगातार मदद की जा रही है। मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले आशीष जैन की मदद के लिए खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया सामने आए हैं। लॉकडाउन का पालन करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने दिल्ली स्थिति आवास में हैं। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वो मध्यप्रदेश के लोगों की मदद कर रहे हैं।
Jyotiraditya M. Scindia
✔@JM_Scindia
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जी ने मेरे अनुरोध के बाद राजस्थान शहर के कोटा में फंसी गुना शहर की बिटिया इशिका को शीघ्र अपने घर भेजने को लेकर भी आश्वस्त किया।
Jyotiraditya M. Scindia
✔@JM_Scindia
प्रिय आशीष,
आपसे दूरभाष पे चर्चा के अनुसार, मेरी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री, सचिन पायलट जी से आपकी बिटिया, अंशिका, के सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है। कृपया आप आश्वस्त रहें कि आपकी बेटी की उचित देखभाल की जाएगी। और शीघ्र ही उसकी घर वापसी की कोशिश की जा रही है।
ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सिंधिया ने कहा- प्रिय आशीष,आपसे दूरभाष पे चर्चा के अनुसार, मेरी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री, सचिन पायलट जी से आपकी बिटिया, अंशिका, के सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है। कृपया आप आश्वस्त रहें कि आपकी बेटी की उचित देखभाल की जाएगी। और शीघ्र ही उसकी घर वापसी की कोशिश की जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा- राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जी ने मेरे अनुरोध के बाद राजस्थान शहर के कोटा में फंसी गुना शहर की बिटिया इशिका को शीघ्र अपने घर भेजने को लेकर भी आश्वस्त किया।
क्या है मामला
दरअसल, गुना जिले के रहने वाले आशीष जैन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक ट्वीट किया था। आशीष जैन ने अपने ट्वीट पर लिखा था, मेरी बेटी कोटा में फंस गई है, वह वहां पढ़ाई के लिए गई थी। वह छात्रावास में रह रही है और अस्वस्थ है। कृपया उसे गुना लाने में हमारी मदद करें। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद मदद के लिए आगे आए थे।
ashish jain@Vedanshjain5
@JM_Scindia @ChouhanShivraj my daughter is stuck in kota , she went for studies there . She is staying in hostel and is unwell. please need your help in bringing her home to guna .
लगाए गए स्वाब कलेक्शन बूथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुझाव के बाद ग्वालियर-चंबल में स्वाब कलेक्शन बूथ बनाए गए हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा- मेरे सुझाव व निवेदन पर केरल की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग के अस्पतालों में, कोरोना स्वाब कलेक्शन बूथ बनाए गए हैं, जहां संदिग्ध मरीजों के स्वाब का नमूना लेकर टेस्ट हेतु भेजा जा रहा है। इस पहल से ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट में मदद मिलेगी।
0 Comments