राष्ट्रपति ने कोरोना को लिया हल्के में, अब देश बना कोरोना हॉटस्पॉट, पछता रही है देश की जनता


जिस देश के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को एक मामूली वायरस बताकर हल्के में लिया था वह देश कब कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है, वहां पर अब तक 3700 लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमितों की संख्या भी 54 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।


रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील अब लैटिन अमेरिका में सबसे बड़ा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बन चुका है, वहां के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कोरोना वायरस को एक मामूली वायरस बताते हुए हल्के में लिया था और देश मे लोकडाउन करने में भी देरी की थी जिसका परिणाम अब देश भुगत रहा है।




ब्राजील में जहां पहले मौतों का आंकड़ा प्रतिदिन 20 से 30 था वह अब बढ़कर प्रतिदिन कई सैकड़ों हो गए है, ऐसे में सब ब्राजील के राष्ट्रपति पर आरोप लगा रहें है कि उन्होंने कोरोना को हल्के में लिया जिसका परिणाम अब देश भुगत रहा है। 

वहीं भारत सरकार ने स्तिथि को समय रहते काबू करने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया और फिर उसके बाद पहले चरण में 14 अप्रैल तक लोकडाउन लगाया गया फिर इसके बाद इसे 3 मई तक बढा दिया गया।   

Post a Comment

0 Comments