BREAKING : जल्द शुरू हो सकती है अन्तर्राजीय विमान सेवाएं ? मुम्बई एयरपोर्ट ने शुरू की तैयारी



पूरी दुनियां में इस समय कोरोना वायरस ने  हाहाकार मचाया हुआ है ,  भारत मे भी कोरोना संक्रमितों  की संख्या 25 हजार से ज्यादा  हो चुकी है और अब तक 700 से ज्यादा लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।

इस बीच मुंबई एयरपोर्ट ने घोषणा की है कि वह हवाई सेवा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है.

मुंबई एयरपोर्ट ने शनिवार को अपना स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि वह परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है. इसके लिए जरूरी सभी सुरक्षा तैयारी कर ली गई हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई की तरफ से जारी संदेश में हवाई अड्डे से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

जिसके मुताबिक एयरपोर्ट पर 1.5 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है. एयरपोर्ट द्वारा कहा गया है कि यात्री अपनी पूरी यात्रा के दौरान इस दूरी/मार्किंग का ध्यान रखें. इसके अलावा यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों से कम से कम संपर्क बनाएं और ऑनलाइन चेक-इन का इस्तेमाल करें ताकि व्यर्थ के संपर्क से बचा जा सके.

एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ फिलहाल कम से कम सामान लेकर ही यात्रा करें. इसके साथ ही कहा गया है कि एयरपोर्ट परिसर में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके कांटेक्ट-लेस लेनदेन का इस्तेमाल करें.

रेलवे की भी है अपनी तैयारी

बता दें कि लॉकडाउन के चलते ट्रेन, मेट्रो, फ्लाइट और सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद हैं. इस बीच रेलवे ने लॉकडाउन के बाद कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने के फॉर्मूले पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरुआत में कुछ स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव है.

जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें ग्रीन जोन में चलाई जाएंगी और सिर्फ इमरजेंसी में ही लोगों को यात्रा करने की इजाजत होगी. हालांकि कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट इलाके में कोई यात्री ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी काफी ज्यादा रखा जाएगा, ताकि लोग सिर्फ इमरजेंसी में ही यात्रा करें.

प्रस्ताव के मुताबिक शुरुआत में सिर्फ स्लीपर ट्रेनें ही चलाई जा सकती हैं. एसी कोच और जनरल कोच वाली ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों से मिडिल बर्थ को भी हटा दिया गया है. जिन लोगों का टिकट कंफर्म होगा, वो लोग ही यात्रा कर पाएंगे. टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

Post a Comment

0 Comments