क्‍वारंटीन सेंटर में लोगों को दिया जाता है ऐसा खाना - थाली में होता है ये सब



विजयवाड़ा। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मरीजों को अ‍स्‍पतालों में भर्ती कराया जा रहा है तो कई लोगों को क्वारंटीन सेंटर्स में रखा जा रहा है। यहां ऐसे लोग भी हैं, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि तो नहीं हुई है, पर उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यहां लोगों को खाने के लिए क्‍या दिया जाता है?


देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में कोरोना संक्रमित कई लोग ठीक भी हुए हैं, जिन्‍होंने बताया कि अस्‍पतालों में उन्‍हें किस तरह हरी साग-सब्जियां, फल और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें खाने में दी जाती थीं। अब आंध प्रदेश से भी एक क्‍वारंटीन सेंटर से ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे साफ होता है कि वहां लोगों को इम्‍युनिटी बूस्‍ट करने वाली चीजें दी जाती हैं।आंध्र प्रदेश का यह क्वारंटीन सेंटर


विजयवाड़ा में है, जहां लोगों को ताजे फल, ड्राई फ्रूट्स, अंडे खाने को दिए जाते हैं, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके और वे कोरोना पर जीत हासिल कर सकें। इसे 'गोरु मुड्डा' मेन्‍यू नाम दिया गया है और मुख्‍यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इसे राज्‍य के सभी राहत केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां यही मेन्‍यू लोगों को परोसें। यहां उल्‍लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 348 मरीज हो गई है।


Post a Comment

0 Comments