लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बुलंदशहर DM का अनोखा फैसला, रात 12 से सुबह 9 तक दुकानें खोलने का आदेश

बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.


 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डीएम ने बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि बुलंदशहर में किराने की दुकानें रात 12:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक ही खुलेंगी. हालांकि, डीएम के इस आदेश को किराना व्यापारी और उपभोक्ता अव्यवहारिक बता रहे हैं.

किराना व्यापारियों का कहना है कि अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जब पूर्व के अनुसार ही खुलेंगी, तो लोग उसका बहाना बनाकर भी सड़कों पर निकल सकते हैं. ऐसे में डीएम रविन्द्र कुमार का नया आदेश लोगों को सड़कों पर आने से नहीं रोक पाएगा. जिले में चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में 4 घंटे ही खुलती थीं. उनमें लगभग 40 प्रतिशत दुकानें किराने की थीं.

जिलाधिकारी के नए आदेश के बाद किराने की दुकानें अब रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुलेंगी. बुलंदशहर पुलिस ने डीएम के आदेश को लागू कराने की कवायद भी रविवार से शुरू कर दी. हालांकि​ किराना व्यापारियों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि रात में दुकानें खोलना संभव नही है. किराना व्यापारी समय में बदलाव कर इसे सुबह 5 बजे से 12 बजे दिन तक किए जाने की मांग कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments