कैश के लिये बाहर न जाएं, HDFC के बाद ICICI बैंक ने शुरू की ये सुविधा

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हर किसी को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए देशभर में लॉकडाउन भी लागू है. इस लॉकडाउन के बीच आईसीआईसीआई बैंक ने एक खास सुविधा की शुरुआत की है.




इसके तहत आपको कैश निकालने के लिए अपने इलाके  की एटीएम मशीन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक अब मोबाइल एटीएम वैन सुविधा दे रहा है.



ये एटीएम वैन कुछ खास इलाके या गलियों में खड़ी की जाएंगी. वैन एटीएम की सुविधा सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मिलेगी.



मोबाइल एटीएम में वो सारे काम निपटाए जा सकते हैं जो नॉर्मल एटीएम में किए जा सकते हैं. मतलब ये कि बैलेंस चेक, पिन चेंज, फंड ट्रांसफर जैसी सुविधाएं मिलेंगी.



हालांकि, आईसीआईसीआई से पहले एचडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों को मोबाइल एटीएम सुविधा दे रहा है. एचडीएफसी बैंक के मोबाइल एटीएम को किसी खास स्थान पर किसी तय अवधि के लिए रखा जाएगा.



इस अवधि के दौरान मोबाइल एटीएम वैन सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच 3-5 जगहों पर रहेगी.



इन एटीएम को कहां रखा जाएगा, इसके बारे में फैसला संबंधित शहरों की नगरपालिका से बातचीत के बाद होगा. बहरहाल, इस सुविधा से अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़ी एटीएम वैन से कैश निकालने में सक्षम होंगे.

Post a Comment

0 Comments