Lockdown में सलीम खान के मॉर्निंग वॉक पर बढ़ा विवाद, सलमान के पापा ने दिया ये जवाब !





दरसअल , बॉलीवुड के अनुभवी और वेटेरन स्टार  सलीम खान (Salim Khan) अपनी रोजमर्रां से जुडी आदतों का ख्याल लॉकडाउन में भी पूरी तरह रख रहे हैं , लॉकडाउन में भी सलीम खान अपनी आदतों से समझोता नहीं कर रहे हैं। बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान (Salman khan) के पिता सलीम खान अपनी बरसो पुरानी आदत पक्षियों को खाना खिलाना नहीं भूले हैं।  




हाल ही में , सलीम खान अपने  के बाहर टहलते हुए नजर आये और वो भी पक्षियों को खाना खिलाने के लिए , जी इस बात के बाहर आने से  कुछ लोगों ने सलीम के इस व्यव्हार को गैर जिम्मेदार बताया वहीं इसकी पुष्टि करते हुए खुद सलीम ने बताया कि उन्हें उन्हें डॉक्टर्स ने बाहर टहलने की अनुमति दी हैं जो कि उनके स्वास्थय को लेकर दी गयी हैं, इसके लिए वो जरूरी सावधनियों का भी दिन बरत रहे हैं और उनके सरकार द्वारा एक पास भी जारी किया गया है। 




एक तरह जहां कई स्टार्स जानवरो की सुरक्षा के लिए सामने आये हैं वही सलीम खान कोरोना वायरस के समय में भी पक्षियों के लिए मदद करने के लिए खड़े हैं।  




आपको बता दें कि ऐसे पहली बार नहीं है कि सलीम अपनी इस आदत को निभा रहे हैं , सलीम इस आदत से बरसो से जुड़े हुए हैं और उसको पूरा करने की हर सम्भव कोशिश करते हैं।  




दूसरी तरफ , सलीम के बेटे और सुपरस्टार सलमान खान अपने फार्महाउस में लॉक डाउन का समय बिता रहे हैं। सलमान ने वीडियो शेयर कर भी ये बात कही थी कि वो अपने पिता को बहुत मिस कर रहे हैं। सलमान ने कोरोना वायरस से जंग के लिए काफी रूपये डोनेट किए हैं। बॉलीवुड के दिहाड़ी वर्कर्स की मदद के लिए हो वो आगे आए। बहुत से मजदूरों के भोजन का भी उन्होंने इंतजाम किया। 




हाल ही में , सलमान ने लोगों को सेफ्टी और घर में रहने की सलाह को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था , सलमान लोगों को कोरोना वायरस  से  सुरक्षित रहने में टिप्स देने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  


साथ ही सलमान ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपने नए गाने की सुचना जारी की और गाने प्यार करोना को यूट्यूब पर फैंस के लिए लांच कर दिया , 


लॉकडाउन के समय में भी सलमान अपने फैंस को बोर होने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं।  




हर साल 22 अप्रैल को पूरे विश्व में अर्थ डे (Earth day) यानि पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार साल 1970 में मनाया गया था। इस साल पृथ्वी दिवस के 50 साल पूरे हो रहे हैं जहां इसका थीम 'क्लाइमेट एक्शन' रखा गया है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए "पृथ्वी दिवस या अर्थ डे" मनाया जाता है। ऐसे में आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की बीमारी से भी लड़ रही हैं। ऐसे में इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस दिन को हर कोई सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है।


कई बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इंस्पायरिंग पोस्ट डालकर अर्थ-डे विश कर रहे हैं। इसी लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। उन्होंने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो एक कविता सुना रही है। इस वीडियो में आलिया ने कहा है कि- आज और हर दिन, मैं हमारे ग्रह की देखभाल करने का वादा करता हूं,। वीडियो को साझा करते हुए, आलिया ने लिखा, "आज और हर दिन। पृथ्वी दिवस मनाने के लिए कुछ लिखने का मेरा प्रयास।"




लॉकडाउन के चलते एक्ट्रेस इन दिनों अपने घर पर ही बंद है। बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमे आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही थी। खबर है कि ये कपल इन दिनों साथ में रह रहा है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बीता रहे है। इससे पहले इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं लेकिन आलिया ने एक तस्वीर शेयर कर इन सब बातों को अफवाह साबित कर दिया था।




सारिका स्वरूप -  लॉकडाउन (Lockdown ) के दौरान भी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपने फैंस को हंसाने में पीछे नहीं रह रहे हैं। उनकी कॉमेडी (Comedy) का हर कोई दीवाना है। वो अक्सर अपने फैन्स को हसाने के तरिके ढूंढते रहते है। सुनील ग्रोवर अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को खूब एंटरटेन करते रहते हैं। इन दिनों लॉकडाउन के बाद भी वह लगातार फैंस से जुड़े हुए हैं और अक्सर फैन्स को हंसाने के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करके सुर्खियों में बने रहते है । सुनील ने इंटाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। घर पर खाली बैठे सुनील ने अपनी खास दोस्त कटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) की पेंटिंग बनाई है। आप भी इस पेंटिंग को देख कर अपनी हंसी रोक नहीं पाएगें। इस पोस्ट को शेयर कर सुनील ने कैप्शन भी लिखा है कि, 'लॉकडाउन ने कितने पोएट कितने सेफ बना दिए, एक पेंटर का उदाहरण यहां है।' 


इस पेंटिंग में उन्होंने कटरीना कैफ को बनाने की कोशिश की है। कटरीना की ये तस्वीर फिल्म भारत की है। इसी तस्वीर को कागज पर उतारने की सुनील ने कोशिश की लेकिन कटरीना की  पिक्चर जैसी सेम पेंटिंग बनाने में वो नाकामयाब रहे हालांकि उनकी ये पेंटिंग लोगों को हंसाने में जरुर कामयाब रही है।  सुनील ग्रोवर की इस पोस्ट को ढेर सारा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।लोगों को उनकी 


पेंटिंग काफी पसंद आ रही है तभी तो कुछ मिनटों में सुनील की पेंटिंग को लाखों लाइक्स मिल गए। वहीं अब तक कटरीना कैफ का अब तक कोई जवाब नहीं आया है। जाहिर है कटरीना भी सुनील की पेंटिंग देख हंसेगी ही। 




बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं। कटरीना कैफ के साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्ती है। फिल्म भारत के सेट पर दोनों एक दूसरे के साथ खूब घुले मिले। उस दौरान दोनों ने एक साथ की कई तस्वीरें भी शेयर की। सुनील ग्रोवर लॉक डाउन के दौरान लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं लेकिन उनकी कटरीना वाली पेंटिंग तो कमाल की निकली । 






एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपनी फिटनेस के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लेकिन इन दिनों मिलिंद अपने वर्कआउट वीडियो से नहीं बल्कि अपनी मां के वर्कआउट के चलते चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी 81 साल की मां ऊषा सोमन (Usha Soman) का एक धमाकेदार वर्कआउट वीडियो (Workout Video) शेयर किया है जिसे देख हर कोई एक बार फिर हैरान रह गया है। 


इस वीडियो में मिलिंद अपनी मां के साथ छत पर स्कीपिंग (रस्सी कूद) करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्श में लिखा है, 'मेरी मां के लिए ये नई एक्टिवलिटी नहीं है,पर यह मेरे लिए नई है. हर कोई एक दूसरे को सीखाता है. आप तभी बूढ़े होते हैं जब आप ऐसा सोचते हैं. लॉकडाउन मंत्रा'।  सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस ऊषा सोमन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 




बता दें कि इससे पहले भी मिलिंद ने मां का एक वीडियो शेयर किया था जिसमे ऊषा सोमन साड़ी पहनकर पुश-अप्स करती नजर आईं थी। । आपको बता दें कि इससे पहले मिलिंद ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमे वह 70 साल सेस ज्यादा की थीं तब उन्होंने साड़ी पहनकर नंगे पांव मैराथॉन में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही प्लैंक्स भी किए थे। उनकी ये फिटनेस मिलिंद सोमन अपने इंस्टाग्राम के जरिए फ्लॉन्ट करते दिख जाते हैं। 




नम्रता शर्मा- माया नगरी से एक बुरी खबर (Bad News) सामने आई है। खबर ये है कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakrborty) के पिता बसंत कुमार ( Basant Kumar) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। बसंत लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। खबरें है गुर्दा फेल (Kidney Failure) होने के कारण मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली और हम सभी को अलविदा कह दिया।




मिथुन के पिता की मौत की खबर सुनते ही हर तरफ से मिथुन को कंसोल किए जाने वालों की तादाद बढ़ गई है। हालांकि मुश्किल घड़ी में मिथुन अपने घर पर नहीं है। वह इस वक्त बेंगलुरु (Bengluru) में है और मुंबई पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई में मिथुन के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) है। 




सोर्सेज की मानें तो मिथुन एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बेंगलुरु गए थे कि तभी लॉक डाउन (Lock Down) का ऐलान हो गया और वह वहीं फंसे रह गए। मिथुन पिता के अंतिम वक्त में भी उनके साथ नहीं थे। दिग्गज बांग्ला एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता (Rituparna Sengupta ) ने ट्वीट कर मिथुन के पिता को श्रद्धांजलि दी है।




आपको बता दें बसंत कुमार के चार बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और तीन बेटियां शामिल है। गौरंग या कहें मिथुन सबसे बड़े बेटे हैं।  बसंत कुमार कोलकाता टेलिफोंस में काम करते थे ।लॉक डाउन के बीच पिता से दूरी मिथुन को चुभ रही है और यही वजह है कि वह जल्द से जल्द मुंबई पहुंचने की कोशिश में है ताकि पिता के आखिरी दर्शन कर सकें।


Post a Comment

0 Comments