Modi सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा, मिल रहे यह 5 लाभ बिल्कुल FREE. आप भी लाभ उठाए

भारत मे हालात और महामारी को देखते हुए भारतीय सरकार ने आम जनता के लिए कई पैकेज की घोषणा की है. इसमें आम जनता को काफ़ी राहत मिलने जा रही है, गरीबो से लेकर अमीरो तक सबको फायदा मिलेगा. कुछ सेवाएं तो बिल्कुल मुफ्त मे मिलने जा रही है, जिसका आप लाभ उठा सकते है. तो आएये जानते है :




1. जिन मजदूरों का वेतन 15000 प्रति माह से कम है, उन्हें सरकार 24% वेतन अपनी ओर से देगी. यह वेतन सरकार उनके PF अकाउंट मे जमा करेगी अगले 3 महीनों के लिए. इसका लाभ उन मजदूरों को ही मिलेगा जिनकी फैक्ट्री जा कारखानों मे 100 से कम मजदूर है.

2. कोई भी डॉक्टर्स, नर्स आदि जो भी महामारी के मरीजों को ठीक करने मे लगे है. अगर उस दौरान उनके साथ कोई भी हादसा होता है, तो उन्हें 50 लाख रूपए का लाभ मिलेगा.




3.प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहत आने वाले परिवारों को मुफ्त मे gas cylinder मिलेगा अगले 3 महीनों के लिए.

4.सरकार विधवा और दिव्यांग लोगों को भी मदद कर रही है. इन सभी लोगों को सरकार 1000 प्रति माह देगी अगले 3 महीनों के लिए.




5. प्रधानमंत्री जन धन खातें वाली औरतो को सरकार 500 रूपए प्रति माह मदद करेगी और यह मदद अगले 3 महीनों तक मिलेगी.


Post a Comment

0 Comments