वो एक फैन थी फिर भी मरते वक्त सारी संपत्ति Sanjay Dutt के नाम कर गई

Sanjay Dutt को चाहने वालों की कमी नहीं है, बॉलीवुड के इस 'खलनायक' ने अपनी जिंदगी में भले ही कई मुश्किलें देखी होंगी लेकिन उन्हें चाहने वालों ने भी उन्हें प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपने कई फैन्स के बारे में सुना होगा जो अपने पसंदीदा सितारे का जन्मदिन याद करते हैं और मनाते हैं लेकिन Sanjay Dutt की ऐसी फैन भी थीं जिसने अपनी सारी दौलत संजय के नाम कर दी थी।

खुद Sanjay Dutt भी ये जानकर हैरान रह गए थे जब उन्हें पता लगा कि उनके एक महिला फैन अपने बैंक अकाउंट में उनके नाम पर ढेर सारी रकम छोड़ गई है। संजय दत्त अपनी फिल्मों और इनमें निभाए अपने कैरेक्टर्स की वजह से उनके फैन्स के पसंदीदा रहे। फिर चाहे 'वास्तव' हो, 'खलनायक' हो या और कोई फिल्म... लोगों ने खूब प्यार दिया और उनके अभिनय को पसंद किया।

लोग उनकी दीवानगी में सारी हदें पार करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उनकी एक फीमेल फैन ने इससे भी आगे जाकर अपने अकाउंट की रकम ही उनके नाम कर दी। संजय दत्त को जब यह पता चला तो वो हैरान रह गए कि कोई उन्हें इतना भी चाहता है।

एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने इस बारे में खुलासा किया था। उन्होंने अपनी इस फैन के बारे में बताया था ''एक स्टार के तौर पर हम यह तो देखते हैं कि फैन्स उनके बच्चों के नाम हमारे नाम पर रखते हैं लेकिन इस फैन ने तो मुझे चौंका दिया। मैं कुछ भी क्लेम नहीं कर रहा, मै निशी को जानता भी नहीं लेकिन मैं यह सब जानकर हैरान रह गया।''

बता दें कि संजय अपनी विनम्रता के लिए मशहूर हैं। वो अपने दोस्तों की किसी भी हद तक जाकर मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसका नमूना मिलता है उनके जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में। इस फिल्म में संजय का रोल रणबीर कपूर ने किया था और यह काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।

Post a Comment

0 Comments