अगर आप ग्रेट खली को जानते हैं तो आप डब्ल्यूडब्ल्यूई के बहुत बड़े फैन हैं पर आज हम आपको बताने वाले हैं. जगदीश के नाम से प्रसिद्ध पंजाब पुलिस के ऑफिसर जिनका नाम है.जगदीश आज हम बताने वाले हैं कि इनको लोग बड़े-बड़े लोग मिलने आते हैं और यहां तक कि द ग्रेट खली भी उनके साथ मिले हैं और उनके साथ सेल्फी ली है तो चलिए आज हम बात कर लेते हैं.जगदीश के सामने ग्रेट खली भी एक बच्चे के समान है, देखें तस्वीरें,इनके बारे में कि इनसे इतने लोग क्यों मिलते हैं और इनके मिलने की वजह क्या है और ग्रेट खली भी उनके साथ एक बार सेल्फी ली है सो वो क्यों है.सारी पूरी डिटेल्स मे है|
जगदीश के सामने ग्रेट खली भी एक बच्चे के समान है, देखें तस्वीरें|
जगदीश एक पुलिस ऑफिसर है और पुलिस में काम करते हैं पर जब से उनकी एक तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर आई तब से सब लोग उनको जानने लगे हैं. और यहां तक कि मीडिया भी उनके घर जाती है जब उनको पूछा कि आपको कैसा लग रहा है. तो उन्होंने बताया कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. कि मुझसे मीडिया और यहां तक कि मुझसे ग्रेट खली भी मिलने आए तो वह इसलिए मिलने आए क्योंकि इनकी हाइट है वह बहुत ही लंबी है और जब इनको ग्रेट खली के साथ में खड़ा कर दिया जाए तो खली है वह बहुत ही छोटे इंसान लगते हैं.क्योंकि जगदीप की हाइट है वह बहुत ही ज्यादा लंबी है|
आपको ऊपर वाली फोटो देख सकते हैं. इसमें ग्रेट खली भी उनसे मिलने गए थे और उनके साथ बोले कि आपकी वजह से मुझे लोग जानने लगे हैं, और जगदीश ने बोला कि मुझे भी बहुत बड़ी खुशी है कि आप मुझसे मिलने आए क्योंकि आप डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार के खिलाड़ी है.और आपको मेरे साथ देखने के बाद तो मेरी सारी खुशियां पूरी हो गई तो ग्रेट खली ने उनको बताया कि आप भी एक अच्छे भारतीय हैं. और पुलिस की सेवा करते हैं हमें भी आप पर गर्व है|
अगर आप यह सोच रहे हैं कि जगदीश में ग्रेट खली से ज्यादा शक्ति है तो आप यह गलत सोच रहे हैं उनकी सिर्फ हाइट लंबी है. 7 फुट और 6 इंच जगदीश की लबाई है. और यही उनकी सबसे ज्यादा खासियत बात है कि ग्रेट खली भी उनसे मिलने गए थे और उनको बोला कि आप को देख कर बड़ी खुशी होती है आपको क्या लगता है.
0 Comments