जब SDM पल्लवी मिश्रा निकलीं पुराने कपड़े और फटे चप्पलों में छापा मारने, फिर हुआ कुछ ऐसा

देश इस समय बहुत ही बड़ी मुसीबत में फंसा हुआ है और इस मुश्किल घड़ी में अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सूचना के अनुसार कुछ दुकानदार राशन और अन्य सामानों को काफी ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। इसी कालाबाजारी को देखते हुए प्रशासन ने काफी कड़े क़दम उठाए हैं लेकिन दुकानदार फिर भी नहीं मान रहे हैं।




कालाबाजारी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आदेश अनुसार SDM पल्लवी मिश्रा खुद साधारण से पुराने कपड़े और चप्पलों में ग्राहक बनकर दुकानों पर छापा मारने के लिए निकल पड़ीं। फिर क्या था दुकानदारों ने उनको पहचान नहीं पाये और वे पकड़े गये।




इसके बाद उन्होंने कुछ दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया, तो कुछ पर कार्रवाई कर दी। इस सख्ती के बाद दुकानदारों में आफरातफरी मच गई और वे सामानों को सही क़ीमतों पर बेचने लगे। हांलाकि ये डर कब तक बना रहता है ये कुछ कहा नहीं जा सकता है।




आपको बता दें कि खाने के सामान की कीमतें तय कर दी गई है।


1 किलो ग्राम आटा - 28-30 रुपये


1 किलो ग्राम चावल - 30-35 रुपये


1 किलो ग्राम अरहर दाल - 90-105 रुपये


1 किलो ग्राम मसूर - 58-60 रुपये


1 किलो ग्राम चना - 60-65 रुपये


1 किलो ग्राम नमक - 15-20 रुपये


1 किलो ग्राम चीनी - 38-40 रुपये


1 किलो ग्राम सरसों का तेल - 100-120


100 ग्राम चाय पत्ती - 20-25 रुपये


50 ग्राम सब्जी मसाला - 25 रुपये


100 ग्राम पिसी हल्दी - 25 रुपये


100 ग्राम पिसी लाल मिर्च - 28-30 रुपये


Post a Comment

0 Comments