Xiaomi ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मौजूद है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसमें 5G सपोर्ट भी है.
इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये तक रखी गई है. इसके लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 8 मई को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. ग्राहक ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग कर पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Mi 10 5G के साथ HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं, प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2,499 रुपये की कीमत वाला 10000mAh Mi Wireless Power Bank दिया जाएगा. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी ग्राहकों को मिलेंगे.
Mi 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 8GB रैम और Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें शाओमी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है.
इसकी बैटरी 4,780mAh की है और यहां 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके अलावा इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 20MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS, A-GPS, GLONASS, USB टाइप-C का सपोर्ट मौजूद है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
0 Comments