बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 6 मई को शुरू हुआ था जो कि अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अधिकांश जिलों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है. यदि पटना जिले की बात करें तो यहां उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज बुधवार को समाप्त हो जाएगा. पटना जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक़ पटना में अब केवल दो मूल्यांकन केन्द्रों पर करीब 19000 कॉपियों का मूल्यांकन बाकी रह गया है ,जो कि आज बुधवार तक समाप्त हो जायेगा. बाकी 10 मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य पहले ही समाप्त हो चुका है.
पटना जिले में कुल 12 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इन सभी केंद्रों के लिए 7 लाख 14 हजार साठ कॉपियां थीं. जांच के लिए लगाये गए 2482 शिक्षकों में से 1379 शिक्षकों ने ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में शामिल हुए. पटना के डीपीओ मोइनुर रहमान ने बताया कि बचे हुए दो मूल्यांकन केन्द्रों पर मैट्रिक की कॉपियों की जांच बुधवार तक समाप्त हो जाएगी.
मूल्यांकन के साथ ही साथ टेबुलाइजेशन का कार्य भी चल रहा है. बताया तो यहां तक जा रहा कि टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है. इस सप्ताह तक बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2020 ) की तिथि घोषित की जा सकती है. उम्मीद है कि 20 मई के पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
मूल्यांकन कार्य पूरी तरह खत्म होते ही टॉपर्स का वेरीफिकेशन और इंटरव्यू का काम शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि इस बार लॉकडाउन की वजह से टॉपर्स का फिजिकली वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड कार्यालय नही बुलाया जायेगा. बल्कि वीडियो कॉलिंग के द्वारा वेरीफिकेशन किया जायेगा. विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन ही टॉपर्स का इंटरव्यू लेंगे.
विदित है कि वर्ष 2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
0 Comments