पैकेज में बिहार की हिस्सेदारी कैसे और कितनी हो सकती है. ये अहम सवाल है.
कोरोना को लेकर पैदा हुई स्थितियों में सुधार के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. पैकेज में बिहार की हिस्सेदारी कैसे और कितनी हो सकती है. ये अहम सवाल है. उद्योग से जुड़े लोगों और संगठनों का कहना है कि ये बिहार के लिए बड़ा अवसर साबित होगा. सरकार की ओर से भी यही बात कही जा रही है.
जीडीपी का दस फीसदी यानी 20 लाख करोड़ का पैकेज देश को मिल रहा है. इसमें बिहार के हिस्से क्या आएगा? अब ये बड़ा सवाल है, जिसका जवाब सब लोग चाहते हैं. उद्योग जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि ये बिहार के लिए बड़ा मौका साबित होने जा रहा है. हमारे स्किल्ड लेबर अहम भूमिका निभाएंगे.
उद्योग से जुड़े लोगों की तरह ही सरकार को भी बड़ी उम्मीद पैकेज से है. उद्योग मंत्री श्याम रजक कहते हैं कि हमने तैयारी कर रखी है. अब तक 70 हजार स्किल्ड लेबर को चिन्हित किया जा चुका है. 79 सेक्टर से जुड़े ये लोग बिहार में एमएसएमई सेक्टर के लिए वरदान होंगे.
उद्योग मंत्री श्याम रजक हैंडलूम और खादी को बढ़ावा दिए जाने आए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के बयान से इसे और गति मिलेगी. बिहार में तो हमने खादी मॉल खोल दिया है. बिहार में लघु और कुटीर उद्योग की बड़ी संभावना है. इसी पर पीएम नरेंद्र मोदी का फोकस है. ऐसे में बिहार की उम्मीद पैकेज से ज्यादा है, क्योंकि उद्योग के लिए जरूरी स्किल्ड लेबर भी है.
0 Comments