197 करोड़ की कमाई के साथ 66वें स्थान पर कोहली, रोजर फेडरर बने दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी

रोजर फेडरर पिछले साल फोर्ब्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे


भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे साल फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों में एकमात्र क्रिकेटर और भारतीय हैं। पिछले साल 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर रहने वाले कोहली इस बार 34वें स्थान की छलांग के साथ 66वें पायदान पर पहुंच गए, उनकी राशि में 8 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, उन्होंने पिछले 12 माह में करीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) कमाए। इनमें से 182 करोड़ (24 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से 15 करोड़ (2 मिलियन डॉलर) वेतन और जीत की राशि से। विराट कोहली 2018 में 83वें और 2017 में 89वें नंबर पर थे।

चौथे से पहले नंबर पर पहुंचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बने रोजर फेडरर

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पुर्तगाल के फुटबॉल सितारे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर पहली बार करीब 802 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। 20 बार के रिकॉर्ड ग्रैंडस्लैम फेडरर पिछले 30 साल में फोर्ब्स की सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने हैं। पिछले साल पांचवें स्थान पर रहने वाले 38 वर्षीय फेडरर करीब 802 करोड़ रुपये (106.3 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं, उनकी कमाई में 98 करोड़ का इजाफा हुआ है।

पहले से तीसरे स्थान पर खिसके मेसी

पिछले साल शीर्ष पर रहने वाले अर्जेंटीना के स्टार और बार्सिलोना की जान मेसी लगभग 786 करोड़ (104 मिलियन डॉलर) के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पुर्तगाल के रोनाल्डो ने पिछले साल करीब 794 करोड़ रुपये की (105 मिलियन डॉलर) कमाई की है। वह दूसरे क्रम पर बरकरार है। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल नेमार जूनियर करीब 722 करोड़ रुपये (95.5 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

Post a Comment

0 Comments