वर्ल्ड कप 2015 में पाक फैन्स ने शिखर धवन से कहा था, तू तो 15 रन बनाके आउट हो जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन को वनडे क्रिकेट का शानदार ओपनर माना जाता है। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अनेक अहम साझेदारियां की हैं। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वह हमेशा कूल, शांत और मजबूत रहते हैं। उनके पास सकारात्मक माइंडसेट है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि हाई वोल्टेज मैचों में उन पर दबाव नहीं होता। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन ने बताया कि किस तरह 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन पर कितना दबाव था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी फैन्स किस तरह उनकी स्लेजिंग कर रहे थे।
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ यूट्यूब चैनल के एक शो 'डबल ट्रबल' में शिखर धवन ने 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप को याद किया। इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। भारत-पाक के बीच मैच था। धवन ने बताया कि किस तरह पाकिस्तानी फैन्स उन्हें नर्वस करने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ''हमारा पहला विश्व कप मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। जब मैं क्रीज पर पहुंच रहा था तो पाकिस्तानी फैन्स कह रहे थे- तू तो 15 रन बनाके आउट हो जाएगा। इसके बाद मैंने 73 रन की पारी खेली और उन्हीं लोगों ने मेरे लिए तालियां बजाईं।''
शिखर धवन ने यह स्वीकार किया कि मैच स्थल पर जिस तरह का माहौल था, उससे मैं भी दबाव में था। इस विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ मैं दबाव में था। मुझे आज भी याद है कि एडीलेड में पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेला जाना था। उस समय मैं अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहा था।''
पूल बी के चौथे मैच में पाकिस्तान से मुकाबला था। धवन ने 76 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। रन मशीन विराट कोहली ने 126 गेंदों पर 107 रन बनाए। भारत ने 50 ओवरों में 300 रन बनाए। भारतीय फैन्स को लग रहा था कि हम आसानी से मैच जीत जाएंगे। धोनी के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम 47 ओवर में 224 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने यह मैच 76 रन से जीत लिया।
0 Comments