आर्मी भर्ती रैली 2020: सेना में सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर की भर्तियां
इंडियन आर्मी 1 अगस्त से 13 अगस्त 2020 के बीच पंजाब के कई जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। ये भर्ती रैलियां फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला जिलों के 10वीं 12वीं पास युवाओं लिए होंगी। रैली पटियाला के 1 ADSR ग्राउंड्स (अपॉजिट फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड) में आयोजित होगी। इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि पर तड़के 3 बजे से सुबह 8 बजे के बीच पहुंचें। गेट रोजाना इसी दौरान खुले रहेंगे। रैली में पहुंचने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना भी बेहद जरूरी है जो कि 2 जून से 16 जुलाई के बीच खुले रहेंगे। रैली के लिए एडमिट कार्ड 17 जुलाई से 26 जुलाई के बीच जारी किए जाएंगे।
पद व योग्यता का ब्योरा
सिपाही जनरल ड्यूटी
- 17½ से 21 वर्ष
- जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो
- 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास
सिपाही टेक्निकल
- 17½ से 23 वर्ष
- जन्म 01 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो
- साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स व इंगलिश विषयों के साथ 12वीं पास (50 फीसदी मार्क्स अनिवार्य)
सिपाही टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी
- 17½ से 23 वर्ष
- 01 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003
- साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंगलिश विषयों के साथ 12वीं पास (50 फीसदी मार्क्स अनिवार्य)
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल/इनवेंटरी मैनेजमेंट
17½ से 23 वर्ष
जन्म - 01 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
किसी भी स्ट्रीम में 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास
PET परीक्षा
पहले शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
इसके अलावा 011- 25686451 पर फोन कॉल करके या www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करके भी अधिक जानकारी ली जा सकती है।
0 Comments