गुजरात में अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल से तीन कैदियों की सेल्फी वायरल हो गई। जिसके चलते जेल प्रशासन सवालों से घिर गया। सुरक्षा की दृष्टि से अति-संवेदनशील माने जाने वाली इस जेल के कैदियों के पास मोबाइल कहां से आया और सेल्फी कैसे ले ली, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल, सेल्फी लेने वाले उन कैदियों में से एक ही ही कैदी जेल में है, जबकि अन्य 2 जमानत पर रिहा हो गये।
सेल्फी लेने वाले को पकड़ने रवाना हुई पुलिस
सिटी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और अलग-अलग ऐंगल से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जेल से बाहर आए आकाश नामक युवक ने जेल में ली गई फोटो वायरल की। सेल्फी में दिख रहे तीन अभियुक्तों में से एक आरोपित ने 26 मई को फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इस बारे में पुष्टि करते हुए जेल के अधिकारी डी.वी.राणा ने कहा कि फोटो जेल का ही है। हालांकि, यह नवम्बर माह का है। आरोपित ने यह फोटो अपने सम्बंधी को भेजा था। फिलहाल आकाश जमानत पर बाहर है। उसने ही य़ह फोटो वायरल किया होगा।
कहां से आते हैं मोबाइल, हमेशा उठते हैं सवाल
डी.वी.राणा ने बताया कि, हमने आकाश परिहार को जमानत पर रिहा किया। उसके खिलाफ इसके पहले भी अनेक संगीन मामले दर्ज हुए हैं। उसके खिलाफ, सेल्फी मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना भी हो चुकी है।
यहां अंदर ली गई सेल्फी पहली बार वायरल हुई
साबरमती सेन्ट्रल जेल में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट के आरोपी भी बंद है। यहां आये दिन कैदियों की तलाशी भी ली जाती है। ऐसे में लोगों के पास मोबाइल कहां से आते हैं, ये सवाल भी उठते रहे हैं? पुलिस भी मानती है कि जेल में मोबाइल मिलने के मामले कई बार दर्ज हुए हैं, लेकिन जेल के अंदर ली गई सेल्फी पहली बार वायरल हुई है।
0 Comments